सिंगरौली 13 मार्च। जिले की पुलिस ने होली और रमजान के जुमे की नमाज से पहले ऊर्जाधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। कलेक्टर और एसपी ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 से अधिक पुलिस कर्मी शहर में फ्लैग मार्च निकाला है । चौदह मार्च को होली का त्योहार है और इसी दिन रमजान महीने के जुमे (शुक्रवार) की नमाज भी होगी। पुलिस ने कई संवेदनशील स्थानों की पहचान की है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर स्थिति पर नजर रख रही है।
बता दें कि यह फ्लैग मार्च कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले के नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत करना और असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश देना था कि पुलिस प्रशासन जिले में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। सभी से त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। दोनों समुदायों के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। वहीं पुलिस लगातार गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराए जाएंगे।
आमजन में सुरक्षा और अपराधियों को दिया सख्त सदेश
फ्लैग मार्च से पूर्व एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को संक्षिप्त ब्रीफिंग दी। इस दौरान उन्होंने फ्लैग मार्च के महत्व,अनुशासन और उद्देश्य पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि मार्च पूरी गरिमा, अनुशासन और सशक्त उपस्थिति के साथ निकाला जाए। ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश मिले। उन्होंने यह भी कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी अधिकारी एवं जवान सतर्क दृष्टि बनाए रखें।
इन इलाकों से निकला फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर पुराना यातायात तिराहा, अंबेडकर चौक, तुलसी मार्ग, मस्जिद तिराहा, टॉकीज तिराहा, विंध्यनगर इंदिरा चौक, बनौली, जयंत, निगाही, नवानगर और माजन जैसे संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए एसपी ऑफिस पर समाप्त हुआ। इसके साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें लगभग 200 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी निगरानी
संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इस फ्लैग मार्च में कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सृजन वर्मा, सीएसपी, एसडीओपी, तहसीलदार सविता यादव और नायब तहसीलदार अमित यादव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।