करोड़ों कीमत के शॉपिंग वैष्णवी मार्ट जमींदोज पांच करोड़ कीमत के तीन मंजिला मकान धराशायी, SINGRAULI NEWS

एसडीएम,पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमण कारियों में मचा हड़कम्प
सिंगरौली 24 जनवरी। सरकारी भूमि पर बेजा कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं है। जिले में एक सप्ताह से लगातार हो रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से प्रशासन ने एलर्ट कर दिया है। रविवार को गोरबी मुख्य बाजार में चितरंगी एसडीएम के नेतृत्व में करोड़ों रूपये की लागत से सरकारी भूमि पर बने शॉपिंग वैष्णवी मार्ट पर ऐसा बुल्डोजर चला कि देखते ही देखते लोग दंग रह गये। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये थे। मौके पर एसडीएम, एसडीओपी, मोरवा, चितरंगी टीआई समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। ट्रांसपोर्ट पेशेवर अतिक्रमणकारी करीब 8 हजार वर्गफीट पर कब्जा किया हुआ था। जिसकी भवन एवं भूमि सहित कीमत करीब 8 करोड़ आंकी जा रही है।
दरअसल सिंगरौली जिले में इन दिनों शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने चिन्हित कर कायदे कानून के तहत शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चितरंगी क्षेत्र में बड़े-बड़े अतिक्रमणकारियों को निशाने पर लिया जा रहा है। रविवार को नौढिय़ा पंचायत के गोरबी स्थित मुख्य मार्ग सोलंग मोड़ के समीप पटरहवा टोला स्थित वैष्णवी शॉपिंग मार्ट पर जेसीबी मशीन चलने लगी।
सिंगरौली में एक पागल कुत्तिया ने आधा दर्जन लोगों को काटा,क्षेत्र वासियों में डर का माहौल
बता दें कि आरोप है कि विशाल अग्रहरी पिता जय प्रकाश अग्रहरी ने अपने रसूख के बल पर करीब 8 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए अण्डर ग्राउण्ड समेत तीन मंजिला व्यवसायिक मकान बना लिया था। जहां वैष्णवी मार्ट में व्यवसाय का भी काम चल रहा था। सरकारी भूमि पर अपने रसूख के दम पर कब्जा करने वाले बड़े कारोबारी को भूमि से बेदखल करने के लिए विधिवत कार्रवाई की गयी। साथ ही परीक्षण उपरांत बेदखली संबंधी वारंट भी जारी किया गया। बावजूद इसके व्यवसायी इधर-उधर हाथ पैर मार रहा था। किन्तु प्रशासन ने राजस्व संबंधी समस्त न्यायालयीन कार्रवाईयों को पूर्ण करते हुए रविवार को जब आधा दर्जन जेसीबी मशीन लेकर चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा व एसडीओपी मोरवा राजीव, नायब तहसीलदार संजय जाट, मोरवा टीआई मनीष त्रिपाठी, चितरंगी टीआई आरपी रावत, गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार राजस्व कर्मचारियों एवं भारी भरकम पुलिस के साथ गोरबी मुख्य बाजार वैष्णवी मार्ट के सामने एकत्रित हुए तो लोग कुछ देर के लिए हक्के-बक्के रह गये। इसके बाद वैष्णवी मार्ट के तीन मंजिले व्यवसायिक मकान पर जेसीबी मशीन चलने लगी। करीब छ: घण्टे तक प्रशासन की यह कार्रवाई चलती रही। फिलहाल चितरंगी क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा ने शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों को बक्सने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कई अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई कर सबको चेता भी दिया है। कार्रवाई के पहले सरकारी जमीन मुक्त कर दें वर्ना बुल्डोजर के सहारे निर्माण कार्यों को जमींदोज करा देंगे। एसडीएम के इस कार्रवाई से अब अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी व हड़कम्प मचा हुआ है।
जबलपुर : गरीब की कुटिया में ‘सरकार’CM ने नाश्ता कर कहा- आजकल अपन अलग ही मूड में हैं’
8 हजार वर्गफीट पर था कब्जा
एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा के अनुसार वैष्णवी मार्ट गोरबी के व्यवस्थापक विशाल अग्रहरी ने करीब 8 हजार वर्गफीट सरकारी भूमि पर बेजा कब्जा कर तीन मंजिला व्यवसायिक प्लाजा बनाया हुआ था। जिसकी अनुमानित भवन की कीमत करीब 6 करोड़ एवं बाजारू बेसकीमती भूमि की कीमत करीब 2 करोड़ है। गोरबी में तीन दिन के दौरान अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है। गोरबी में 21 जनवरी को 12 अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाकर उनके मकान व बाउण्ड्री को जमींदोज करा दिया गया था।
सांसद रीती पाठक ने राष्ट्रीय बालिका दिवस‘‘पंख अभियान’’ के शुभारंभ पर कही ये बड़ी बात,अब हो रही तारीफ
अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम व एसडीएम चितरंगी, देवसर के कड़े तेवर को देख शासकीय भूमियों पर बेजा कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के होश उड़ गये हैं। उन्हें इस बात की लगातार चिंता सता रही है कि उनके आवास, बाउण्ड्री पर किस वक्त बुल्डोजर चल जायेगा अब तय नहीं है। हालांकि ऐसे अतिक्रमणकारी सत्ताधारी नेताओं के चौखट पर माथा टेक रहे हैं, किन्तु प्रशासन के कड़े रूख के आगे उनकी भी नहीं चल पा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंशा का हवाला देकर नेताओं से पीछा छुड़ा लेने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन को इस पर सफलता भी मिली है। वहीं ऐसे सिफारिश करने वाले नेताओं की पकड़ दलालों की निगाह में कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है।
सीधी नगर पालिका सीएमएचओ सुश्री कमला कोल एक्शन मूड में,कहीं यह बड़ी बातें
इनका कहना है
कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर सरकारी भूमि पर बेजा कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। रविवार को वैष्णवी मार्ट के बहु तीन मंजिला मकान को ध्वस्त कराया गया है। इस तरह की कार्रवाई समूचे क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगी।
नीलेश शर्मा,एसडीएम, चितरंगी
मध्य प्रदेश में 8 IPS अधिकारियों के तबादले,यहां देखे लिस्ट