रेंजर के भाई ने किशोरी के साथ किया जबरन दुष्कर्म,मामला दर्ज,CRIME NEWS

सिंगरौली 28 जनवरी । चितरंगी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को गांव के ही एक आरोपी युवक ने जबरन दुराचार किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी एक वन परिक्षेत्राधिकारी का छोटा भाई है। यह घटना तीन दिन पूर्व की है। पहले मान मुनौवल लेन-देन का खेल चल रहा था। जहां धनाढ्य आरोपी के मंसूबे पर पानी फिर गया। फिलहाल पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच पड़ताल व गिरफ्तारी करने में जुट गयी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर स्थित पडऱी के नजदीकी गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी बीते दिवस की रात्रि 8 बजे शौंच करने गयी थी। जहां गांव के ही आरोपी रामसुशील जायसवाल ने उसे जबरन उठाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुराचार किया है। किसी तरह आरोपी के चंगुल से किशोरी भाग घर पहुंची और आपबीती घटना से परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों के साथ किशोरी ने चितरंगी थाना पहुंच आरोपी के खिलाफ शिकायती दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366,376,3/4 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।