Singrauli में धू-धू कर जल गये चार बल्कर, नहीं लग पाया आग लगने की वजह

सिंगरौली 19 मार्च। मोरवा थाना क्षेत्र के मेढ़ौली स्थित भूपेश अग्रवाल के यार्ड में खड़े करीब चार बल्कर वाहन धू-धू कर जल गये। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 4.30 बजे की है। मौके पर आग पर काबू पाने के लिये ननि व एनसीएल के दो दमकल पहुंचे थे जहां वह आग पर काबू पाने के लिये प्रयास किये लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी । आग कैसे लगी स्पष्ट नही हो पा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मेढ़ौली स्थित भूपेश अग्रवाल के यार्ड में बल्कर सहित अन्य कई वाहन खड़े थे। जहां अचानक धुएं के गुब्बारे को देख लोग सहम गये। जब तक लोग घटना स्थल पहुंचे तब तक में धू-धू कर बल्क र जल रहे थे। इसकी सूचना नगर निगम के फायर बिग्रेड व पुलिस को दी गई। जहां ननि का एक दमकल पहुंच गया था।कुछ देर बाद एक एनसीएल का भी दमकल पहुंचा। बावजूद आग पर काबू नही पाया जा सका। इस दौरान देखते ही देखते चार वाहन जल गये। मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस टीम भी हर संभव प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। यार्ड में कैसे आग लगी इसका स्पष्ट जानकारी नही मिल पा रही है । फिलहाल आगजनी की इस घटना व्यवसायी को लाखो रुपये की चपत पहुंची है।