Ret Mafiya : सिंगरौली : रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है उनके जेब में पुलिस और पत्रकार टारगेट में होने की बात सामने आ रही है। हालात रहे हैं कि रिंहद नदी से रेत खनन में प्रतिबंध के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. माफियाओं द्वारा लगातार नदी से रेत निकाली जा रही है. नदी से रेत निकालकर नदी के बीचो-बीच रेत स्टाक किया हैं. हर दिन रात बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रालियों से रेत बेची जा रही है। यह सब पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। रेत की अवैध खनन और परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक को ध्यान देने की जरूरत है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी से लगे रिहंद नदी में रेत का अवैध खनन और परिवहन कार्य जारी है। रेत माफिया रिहंद नदी से रेत निकालकर नदी के बीचो-बीच 5 सैकड़ा ट्रैक्टर के करीब रेत स्टॉक किए हैं। रिहंद नदी के किनारे से रास्ता बनाकर नदी के बीच में पहुंच रहे हैं। Ret Mafiya :
यहां पानी भरे होने से सिर्फ ट्रैक्टर ट्राली ही पहुंचती है। बड़ी बात यह है कि खनिज और पुलिस अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है, इससे पुलिस के अफसरों की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। चर्चा ऐसी भी है कि अफसर और नेता और माफिया की सांठगांठ से ही रिंहद नदी में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है।
बिना रायल्टी और ओवर लोडिंग
रिंहद नदी से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर रेत के खनन और परिवहन में लगे हैं। रेत माफियाओं और पुलिस के सांठगांठ के चलते बिना रायल्टी के रेत तो निकाला ही जा रहा है। इसके साथ ही ओवरलोडिंग से क्षेत्र की सड़कें भी खराब हो रही है, इसके साथ हादसे हो रहे हैं, इस कारण से शहरवासियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। हालांकि फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस रेत के खनन को लेकर चुप्पी साधें हुए हैं। रेत के अवैध खनन और परिवहन से पुलिस अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। Ret Mafiya :