Singrauli News सिंगरौली। जिले की काननू व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात जिले भर में 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की पुलिस टीम गठित कर औचक काम्बिंग गश्त कराया गया। जहां गठित पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों पर गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी व इनामी,गुण्डा,निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ कर 204 आरोपियों पर कार्रवाई की है। नाइट काम्बिंग गश्त में एएसपी शिवकुमार वर्मा,सीएसपी पीएस परस्ते सहित अनुभाग स्तर के अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियो की अलग-अलग टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉम्बिंग गश्त की। रात भर चली इस कार्यवार्ही में 64 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं 77 निगरानी बदमाश, 59 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया तथा 4 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई एवं अनावश्यक रुप से रात्रि में घूमने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया। काम्बिंग गश्त के दौरान जिले भर के थाना व चौकी प्रभारी भ्रमण करते रहे। Singrauli News
एक नग गांजा का पौधा जब्त
रात्री गश्त के दौरान विंध्यनगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो गांजा के कारोबार में संलिप्त आरोपी रामबचन प्रजापति पिता स्व.बृजलाल प्रजापति उम्र 66 वर्ष निवासी नवजीवन विहार अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया हुआ था। आरोपी के घर से 1 नग गांजा का पौधा 1 किलो 150 ग्राम कीमती 8000 का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं सरई पुलिस ने आरोपिया गुलबसिया देवी जायसवाल पति सत्रुधन जायसवाल निवासी झारा के कब्जे से 300 ग्राम गांजा कीमती 5000 का जप्त कर कारवाही की गई। Singrauli News
शराब के लिए पैसे न देने पर चेचेर भाई ने जमकर कर दी मारपीट
Singrauli News सिंगरौली। बीते वर्ष 21 दिसंबर की शाम बरगवां थाना क्षेत्र के कसर में एक व्यक्ति को उसके रिश्तेदार ने शराब के लिए पैसे न देने पर मारकर घायल कर दिया था। जहां पीडि़त ने घटना की शिकायत बरगवां थाने में दर्ज करा दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह कारवाही पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने की है। बताया गया कि फरियादी गंगा प्रसाद साहू पिता रामविशाले साहू उम्र 36 वर्ष निवासी कसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह भूसा बेचने गया था, वह जब वापस घर आ रहा था तो उसके चचेरे भाई अरविन्द कुमार साहू पिता श्यामलाल साहू ने उससे भूसा बेचकर मिले पैसों से एक हजार रूपये शराब पीने के लिये मांगे। गंगा प्रसाद ने अपने मेहनत की कमाई नहीं देने पर अरविंद ने उससे बहस करते हुए वहाँ पड़े ईंटा के टुकड़े से उसे मारकर घायल कर दिया। Singrauli News
जिसके बाद घायल गंगा प्रसाद थाने जा पहुँचा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया। आरोपी मामले मे फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने कसर से गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय देवसर पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के ऊपर पूर्व के कई अपराध है। इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में प्रआर उमेश विश्वकर्मा, अनूप मिश्रा, आर. प्रतीक कुमार, शिवराज सिंह, मआर कीर्ति कुशवाहा की भूमिका रही है। Singrauli News