Singrauli News सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य एवं राजमाता चुनकुमारी सेवा संस्थान के सहयोग 11 जनवरी को ग्रामनौगढ़ की गर्भवती,धात्री महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पोषण आहार के रूप में निःशुल्क गुड एवं चना का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा 2350 किलोग्राम गुड़ एवं 2450 किलोग्राम चना राजमाता चुनकुमारी सेवा संस्थान को सुपुर्द किया गया।
जिसे राजमाता चुनकुमारी सेवा संस्थान द्वारा कुल 15 चिन्हित गांवों मे बांटा जाएगा।इस अवसर पर एनटीपीसी की ओर से निखिल जायसवाल, कार्यपालक(सीएसआर) एवं राजमाता चुन कुमारी सेवा संस्थान की टीम के सदस्य उपस्थित रहे है। ग्रामीण महिलाओं ने एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पोषण आहार वितरण का कार्य सराहनीय है। इस पुनीत कार्य से ग्रामीण अंचलों में कुपोषण में कमी आएगी। Singrauli News