Singrauli News : सिंगरौली 30 जनवरी। एनटीपीसी विंध्याचल ने 2024 बैच के आईएएस प्रशिक्षुओं के लिए सफल दो दिवसीय शीतकालीन अध्ययन दौरे का आयोजन किया। इस दौरान प्रशिक्षुओं को पावर सेक्टर, संचालन में उत्कृष्टता और पर्यावरण के प्रति स्थिरता-आधारित पहलों पर गहरे अनुभव प्राप्त हुए।
दौरे में स्टेज-3 और कंट्रोल रूम की यात्रा शामिल थी। जहां प्रशिक्षुओं ने पावर जनरेशन प्रक्रियाओं को करीब से समझा। राम सेवक जायसवाल, उप महाप्रबंधक ईईएमजी द्वारा स्टेशन के प्रदर्शन, प्रमुख उपलब्धियों और पर्यावरणीय पहलुओं पर एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी। जिसमें खासतौर पर कार्बन-टू-मिथेनॉल प्रोजेक्ट को बताया गया। यह प्रोजेक्ट स्थायी ऊर्जा समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है। Singrauli News :
इस कार्यक्रम में 18 सदस्यीय आईएएस प्रशिक्षु समूह ने वरिष्ठ नेतृत्व टीम के साथ संवाद भी किया। जिसमें ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण प्रमुख रूप से शामिल थे। साथ ही कामना शर्मा, उप महाप्रबंधक एचआर ने स्टेशन की मानव संसाधन विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और सामुदायिक योगदान की पहल पर प्रकाश डाला, जिसमें बालिका सशक्तिकरण अभियान जेम 2024 का विशेष उल्लेख किया गया। Singrauli News :
आभार स्वरूप उन्होंने ई सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक विंध्याचल को एक स्मृति चिह्न भेंट किया। जो उनके नेतृत्व में ज्ञान और सहयोग के साझा प्रयासों को मान्यता देता है।