Singrauli News सिंगरौली। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रामलीला मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चन का अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन 6 का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुयें मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्राचीनकाल से ही खेलो में कुस्ती का अपना विषेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के समय हमारे बजरंगबली, ,सुग्रीव, अंगद कुश्ती किया करते है। उन्होंने कहा कि लंका युद्ध के समय राक्षसी सेना को इन्होंने पटकपटकर मारा था। वही द्वापर में बलरामजी, भीमसेन भी कुश्ती के प्रख्यात योद्धा रहे है।
उन्होंने कहा कि आज के समय पर भी हमारे देश के पहलवान ओलंम्पिक खलो में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे है।मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कुश्ती में हार जीत का हमत्व नही होता। खेल के दौरान पहलवान कैसे दावपेच लगाते है इसका महत्व होता है। उन्होने के दंगल प्रतियोगिता के आयोजको को बधाई देते हुयें कहा कि हर साल दंगल का आयोजन करे ताकि देश मे पटल पर उभरते पहलवान मिल सके। इस दौरान पूर्व विधायक राम लल्लू बैस, सुभाष बर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार,नगर परिषद बरगवा की अध्यक्ष प्रमिला बर्मा, जिला पंचायत की उपाध्याक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, पार्षद सीमा जयसवाल, आषीश बैस, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, सुन्दर शाह, संदीप चौबे, राजेन्द सिंह पाल, राजेश तिवारी,राजकुमार दुबे, सहित आयोजक मंण्डल के सदस्य उपस्थित रहे। Singrauli News
इन पहलवानों के बीच हुआ मुकाबले
रामलीला मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता मे मौन्टी पहलवान दिल्ली बनाम चौधरी मो. वक्कार सहारनपुर के बीच हुआ । जहा विजेता मो. वक्कार रहे। वही टमाटर पहलवान सतना बनाम खड़क पहलवान के बीच हुआ। जिसमे विजेता टमाटर पहलवान रहे। वही मुन्ना टाइगर पहलवान बनाम लक्की थापा पहलवान नेपाल के बीच जबरजस्त मुक़ाबला हुआ। जिसमे विजेता लक्की थापा रहे। प्रवीण पहलवान दिल्ली बनाम अंतिम पहलवान सोनीपथ के बीच हुआ। परवीन पहलवान विजेता रहे। रूपाली पहलवान दिल्ली बनाम नूतन पहलवान पटना ने खेला।
विजेता नूतन पहलवान रहे। विमल पहलवान धतुरा सिंगरौली बनाम अशोक सिंह सिंगरौली ने खेला। विजेता अशोक सिंह रहे।शिवानी पहलवान हरियाणा बनाम सीमा गाजीपुर मऊ के बीच हुआ। जिसमेविजेता सीमा रही। कमला पहलवान बनाम रिजवान गनि जम्मू कश्मीर के कडा मुक़ाबला हुआ। जिसमे विजेता रिजवान गनि रहे।अंकित पहलवान सोनीपथ बनाम मोंटी पहलवान दिल्ली ड्रॉ रहा।लाडी बाबा अयोध्या बनाम सोनू पहलवान के बीच रहे।विजेता लाडी बाबा रहे।कात्यायनी द्विवेदी देवसर सिंगरौली बनाम नूतन पहलवान पटना ड्रॉ रहा।लकी थापा नेपाल बनाम विक्की पहलवान विजेता लकी थापा नेपाल रहे।
दंगल प्रेमियों से भरा रहा मैदान Singrauli News
दोपहर 12 बजे से दंगल प्रेमियों का आना शुरू हो गया। खेल जब तक शुरू हुआ तब तक पूरा रामलीला मैदान खेल प्रेमियों से भर गया। वही नेपाल और अयोध्या के पहलवानों के कुश्ती का जौहर देखने के लिए खेल प्रेमियों का उत्साह देर शाम तक बना रहा। कुश्ती के बीच में आयोजकों को कई बार खेल प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए बैरिकेड से दूर रहने के लिए कहना पड़ा। खेल के बीच में लगातार कुश्ती प्रेमी खिलाड़ियों का हौसला अपचाई करते रहे।दंगल की कुश्ती में आज कुल 10 प्रतियोगिताएं हुई जिनमें चार महिला पहलवानों ने भी अपने जौहर दिखाएं। Singrauli News