Hathi : हाथी बहुत शांत, विनम्र और बुद्धिमान होते हैं। लेकिन इनका क्रोध भी बहुत बुरा है. वे वाहनों को पलटने, मोटरसाइकिलों को उठाने फेकने और पेड़ों को उखाड़ने में सक्षम होते है। सोशल मीडिया पर आपने गुस्से में हाथियों के कई वीडियो देखे होंगे. जंगल जगत के बड़े से बड़े शिकारी भी गजराज से दूर रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस दुर्लभ वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है! दरअसल, एक भैंस के बच्चे ने अनजाने में हाथी पर हमला कर दिया. अब गजराज को समझ आया कि वह बालक है। ऐसे में उन्होंने जो किया उसे देखकर लोगों का दिल खुश हो गया. Hathi :
Bold baby water buffalo charges an elephant
by u/secretslut991 in AnimalsBeingJerks
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी अपने रास्ते पर जा रही थी , सामने से एक भैंस अपने बछड़े के साथ आ रही थी। तभी बछड़ा उत्तेजित होकर हाथी की ओर दौड़ पड़ता है. हाथी को बच्चे की मासूमियत का एहसास होता है और वह उससे दूर जाने के लिए अपने उलटे कदम पीछे जाने लगती है और भैस के मासूम बच्चा को लगता है की वह हाथी को भगा रहा है , लेकिन हाथी की दरिया दिल देख कर मासूम बेबी बच्चा की माँ आ कर उसे वहा से दूर ले जाती है। सभी लोग हाथी के प्यार को सराह रहे है , हाथी बहुत ही समझदार पशु होता है , लेकिन यदि गुस्सा हुआ तो इसके आतंक की कहानी सभी को पता है। वैसे हाथी व मानव का बहुत पुराना सम्बन्ध है , हम लोग ऐसी बहुत सी फिल्म देखे है जिसमे हाथी छोटे बच्चो से प्यार करती है। एक ऐसी ही फिल्म है हाथी मेरे साथी। Hathi :
कुछ लोगो ने लिखा कि हाथी ने गजब की समझदारी दिखाई। दूसरे ने लिखा हाथी इसलिए कमाल के होते हैं। वहीं अन्य ने कहा कि हाथी समझ रहा था कि वह बच्चा है। इस मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट