सिंगरौली : कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी अपने अधिनस्थ महिला कर्मचारी से कहा कि कल बैढ़न आ जाना नहीं तो मैं खुशियां भी ला सकता हूं और प्रलय भी, नहीं एक-दो दिन में आकर मिलो। अधिकारी का व्हाट्सएप चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस अधिकारी पर आशिक मिजाजी के साथ भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे हैं लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी का एक व्हाट्सएप चैट का हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह व्हाट्सएप के जरिए अपने सब अर्डिनेट कर्मचारियों को धमकी भरा मैसेज किया है। अधिकारी ने महिला कर्मचारी को मैसेज किया कि कल बैढ़न आकर मिलों, नहीं में खुशियां भी ला सकता हूं और प्रलय भी, नहीं तो कल बैढ़न मिलने आ जाओ। जवाब में महिला ने अपनी तबीयत खराब होने की बात कहते हुए कहती है कि आऊंगी तो मिलूगी जरूर। अधिकारी की इस रवैया से जिले में काम कर रही महिला विभाग की कर्मचारी भले ही अपने इज्जत और मान मर्यादा प्रतिष्ठा बचाने के लिए सामने नहीं आ रही लेकिन दबी जुबान में अधिकारी के आशिक मिजाजी रवैया से परेशान है। वहीं अधिकारी सब अर्डिनेट महिला कर्मचारी का अब व्हाट्सएप चैटिंग का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अधिकारी की ईओडब्ल्यू में हुई शिकायत
बताया जा रहा है कि यह व्हाट्सएप चैट कुछ दिनों पुराना है लेकिन अधिकारी के इस हिमाकत से महिला कर्मचारी परेशान है। हालांकि अधिकारी की आशिक मिजाजी और भ्रष्टाचार की शिकायत ईओडब्ल्यू से भी की गई है लेकिन अभी तक इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इसका मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और यह अपने सब अर्डिनेट महिला कर्मचारियों से लगातार छेड़छाड़ करता है। इस अधिकारी के चलते विभागीय कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ने लगी है।