सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के देवरा में चल रहे जुआ फड को लेकर नया अपडेट आ गया है। साहब का फोन गया और जुआड़ियों से कहा की बच के खेलना सबको जानकारी हो गई है। मीडिया पीछे पड़ गई है और अब किरकिरी हो रही है। साहब के हरकत में आते ही अब दिन में नहीं बल्कि रात में जुआ का फड़ होने लगा है।
सूत्रों की बातों पर गौर करें तो पहले जुआ चोरी छिपे खेला जा रहा था लेकिन बीते एक पखवाड़े से देवरा और माजन में जुआ के फड़ सुबह से ही सज जाते हैं। ताश के पत्तों पर हजारों के दांव लगा लोग भाग्य आजमा रहे हैं। भड़ के मोह जाल भरे खेल में सैकड़ों परिवार तबाही का शिकार हो चुके हैं। इसमें युवा जुआ के लती होकर घर की पूंजी गंवा बर्बादी के रास्ते पर हैं। पहले पुलिस का नाम सुनते ही जुआरी फड़ छोड़ कर भाग खड़े होते थे। लेकिन बदले समय में अब पुलिस आते-जाते रहकर जुआरियों में वसूली तक सीमित रहने के कारण जुआरियों को कानून का कोई डर नहीं रहता।
अब जब जुआ खुलेआम होने लगा तो इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से हुई तो पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया। यह बात हम नहीं कर रहे हालात कुछ यही बयां कर रहे हैं। हालांकि फड़ बंद नहीं हुआ समय जरुर बदल गया है। अब फड़ सुबह ना बिछकर देर साम सजने लगा है। फड़ की चौकसी इस कदर बढ़ा दी गई है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन जब इस खेल की शिकायत एसपी तक यह बात पहुंच गई है तो ऐसे में जुआरी संचालक सदमे में आ गए हैं। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं वह पकड़े न जाए।
बंद कराना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती
कोतवाली क्षेत्र में नशाखोरी के बाद जुआ दूसरे नंबर पर आता है। यह खेल गांव में भी खूब खेला जाता है लेकिन माजन मोड़ और देवरा में रात होते ही लाखों का फड़ सजने लगा है। इस बड़े फड़ को बंद कराना पुलिस अधीक्षक के लिए बड़ी चुनौती रहेगी। हालांकि पुलिस सब जानते हुए भी मौन रहना नागरिकों में पुलिस को लेकर संदेह की स्थिति बनने लगी है।
जुआरियों के मुखबिर तेज तर्रार,देते हैं हर मिनट की खबर
लोगों का कहना है कि जुआरियों के मुखबिर काफी तेज तर्रार हैं, वे हर किसी व्यक्ति पर नजर रखे हुए रहते हैं, पल-पल की खबर रखते हैं। जैसे ही कोई जुआ फड़ के रास्तों से गुजरता है तो तत्काल उसका लोकेशन वे जुआ संचालक को बताते हैं, जिसके चलते जुआरियों को पकड़ना पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गई है।