ग्वालियर : जिले के ज्यारोग्य अस्पताल समूह के कमला राजा अस्पताल में देर रात आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लेबर रूम के आईसीयू में लगे एयर कंडीशनर में शार्ट सर्किट से हुए ब्लास्ट के बाद भड़की।इसके बाद देखते ही देखते चारों तरफ फ़ैल गई।इस दौरान आईसीयू और आसपास के वार्डों में कुल 21 मरीज भर्ती थे, जबकि लेबर रूम में करीब 100 और पीडियाट्रिक्स वार्ड में 50 मरीज मौजूद थे.
बताया जा रहा है कि आईसीयू में रात के करीब डेढ़ बजे की हैं। कमलाराजा अस्पताल आग लगने के बाद अस्पताल में धुआं भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल प्रशासन और मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी के चलते सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वार्ड में लगभग आधा सैकड़ा मरीज भर्ती थे। मरीजों में महिलाओं के अलावा नवजात भी शामिल थे। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान, अस्पताल अधीक्षक, पुलिस के आला अफसर सहित नगर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंच गया।
फायर सेफ्टी ट्रेनिंग प्राप्त अस्पताल के गार्ड और वार्ड बॉयज ने तुरंत मरीजों को सुरक्षित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया. हालात बिगड़ने पर वार्ड की खिड़कियों की जाली तोड़कर वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया गया है। इस घटना के बाद कई अटेंडर अपने मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में ले गए।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान ने बताया कि प्रशिक्षित स्टाफ के चलते सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी मरीजों को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।प्रारंभिक रूप से आग की वजह एयर कंडीशनर में हुआ ब्लास्ट पता चला है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है और इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है।कलेक्टर ने इस अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं।