MP News : दमोह जिले में पदस्थ तहसीलदार ने पिछ्ले दिनों कटनी एसपी अभिजीत रंजन पर घर तोड़ने और डीएसपी पत्नी को ब्लैकमेल करने के आरोपों के दूसरे दिन सोमवार को मामले में नया मोड़ आ गया। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने अब अपने तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा को कुंठित मानसिकता का आरोप लगाते हुए डीजीपी से शिकायत की है। डीजीपी को लिखे पत्र में पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि DSP ख्याति मिश्रा ने अपने तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) को शिकायत पत्र लिखा है। ख्याति ने पत्र में कहा है कि उनके पति शैलेंद्र ने उनसे उच्च पद हासिल करने के लिए कई बार लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा दी, लेकिन बार-बार असफल होने के कारण वह कुंठित हो गए। DSP ख्याति ने आरोप लगाया कि उद्देश्य था कि मुझसे उच्चतम पद पा सके, लेकिन लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाने से वह कुंठित रहने लगा।
ख्याति ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि शैलेंद्र शर्मा प्रशासनिक दायित्वों में बेहद लापरवाह और भ्रष्ट हैं। ख्याति ने पति पर शारीरिक हिंसा का भी आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि मेरा पति कुंठाग्रस्त और घृणित मनोदशा का शिकार है। मेरे प्रति दुर्भावना रखता है। मेरे ऊपर नियंत्रण रखने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाता रहता है।
मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न का आरोप
चारित्रिक लांछन लगाते हुए शारीरिक हमले भी करता है। लंबे समय से मानसिक व शारीरिक दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा के कारण न केवल मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ा है, बल्कि मेरे काम पर भी इसका बुरा प्रभाव हुआ है.ख्याति ने आगे लिखा कि शैलेंद्र एक प्रभारी तहसीलदार के रूप में अपने काम को छोड़कर सिर्फ मुझ पर नियंत्रण रखने के लिए प्रतिदिन अपने कार्यस्थल पटेरा जिला दमोह से कटनी में मेरे सरकारी निवास पर आता है।
तहसीलदार ने एसपी पर लगाया था आरोप
दूसरी ओर, यह मामला तब और जटिल हो गया जब पिछले रविवार को तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा की ओर से मुख्य सचिव को की गई शिकायत सामने आई। इसमें शैलेंद्र ने कटनी के पुलिस अधीक्षक (SP) पर उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाए थे।
DGP और मुख्य सचिव पर टिकी निगाहें
हाईप्रोफाइल दंपति के बीच चल रहे इस विवाद ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। अब सभी की निगाहें DGP और मुख्य सचिव के अगले कदम पर टिकी हैं कि इस मामले में क्या कार्रवाई होगी।