Chhatapur TI Arvind Kujur Case: प्यार इश्क और मोहब्बत चाहे जो कर लो लेकिन पैसों को लेकर अक्सर दिल टूट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित थाना प्रभारी (TI) अरविंद कुजूर सुसाइड कांड में सामने आ रही है। पुलिस इस प्रेमिका आशी राजा परमार और उसके फ्रेंड सोनू सिंह परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पुलिस ने आशी राजा परमार एवं सोनू सिंह परमार के खिलाफ धारा 308 एवं 108 BNS के तहत मामला दर्ज किया है.
कहते हैं कि आदमी कितना भी अमिर क्यों ना हो वह वेजह अपना पैसा किसी और के शानो शौकत पर नहीं उड़ाता। उसके पीछे उसका स्वार्थ और प्रेम छुपा होता है। थाना प्रभारी की आत्महत्या मामले की जांच हुई तो पता चला कि 48 वर्षीय टीआई का दिल 21 साल की गर्लफ्रेंड आशी पर हार बैठे थे.
वह आशी को जन्मदिन एवं अन्य मौके पर सोने का नेकलेस, अंगूठियां आदि भी गिफ्ट किए थें. आशी नीता अंबानी जैसे उद्योगपतियों वाली शौक रखती थी वह गुच्ची कंपनी का बैग इस्तेमाल करती थी। पहले स्कूटी में वीडियो शूट करती थी लेकिन बाद में लग्जरी गाड़ियों से चलने लगी थी। इतने कम समय में वे सुमार पैसा कहां से आया जांच का विषय है।
पुलिस ने इस गर्लफ्रेंड की डिटेल खंगाली तो पता चला कि वह सोनू परमार नामक युवक के प्यार में थी और टीआई अरविंद कुजूर के भी संपर्क में थी. एडिशनल एसपी विदिता डागर ने बताया कि कॉल रिकॉर्ड की जांच में सामने आया है कि आशी राजा परमार और सोनू सिंह परमार ने टीआई अरविंद कुजूर को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर कुजूर ने आत्महत्या कर ली.
आशी की मां ने कहा मेरी बेटी को फंसाया गया
इस मामले में आशी की मां सविता परमार ने कहा मेरी बेटी निर्दोष है. सविता ने कहा, “मेरी बेटी को झूठा फंसाया जा रहा है. टीआई अरविंद कुजूर पिछले एक साल से आशी को अपनी गोपनीय टीम में मुखबिर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. उन्हें हर महीने 30 से 50 हजार रुपये दिए जाते थे.
मां ने माना कि टीआई कुजूर ने आशी के जन्मदिन और अन्य मौकों पर सोने का हार, अंगूठियां और कार के लिए पैसे भी दिए थे. मेरी बेटी ने कोई ब्लैकमेलिंग नहीं की.” सविता ने यह भी दावा किया कि उनकी बेटी को इस मामले में बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से रिमांड की मांग की गई है. एडिशनल एसपी विदिता डागर ने कहा कि इस मामले में सभी तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आएगी. उधर, इस घटना ने लोग इस चर्चित मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
बहरहाल, यह कांड मध्य प्रदेश में पुलिस महकमे के लिए भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर एक तेज-तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर कैसे इस हद तक मानसिक दबाव में आ गया कि उसने अपनी जान ले ली. जांच के नतीजे इस रहस्य से पर्दा उठाने में अहम होंगे.
सामने आई ये कहानी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टीआई अरविंद कुजूर अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करने लगे थे और आशी राजा से शादी करना चाहते थे, जबकि आशी राजा सोनू परमार को पसंद करती थी. वह टीआई से छुटकारा पाना चाहती थी, जब यह संभव नहीं हो पाया तो वह अपने प्रेमी सोनू के साथ मिलकर फोटो और वीडियो बना लिए।
दोनों टीआई को ब्लैकमेल करने लगे थे . पुलिस के मुताबिक अरविंद कुजूर ने आशी को पुलिस लाइन के पास ही एक किराए का घर भी दिलाया था और इसका किराया खुद देते थे. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है.