MP political news : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले दल बदल और सियासी उठापटक का खेल शुरू हो गया है। आप के तमाम नेताओं के टिकट कटने की सुगबुगाहट शुरू होने के बाद टिकटार्थी नेता साड़ा और भोपाल स्थित नेताओं के संपर्क में लग गए हैं। आलम यह है कि अजय सिंह राहुल से मिलने के लिए नेता जी ने समय मांगा, समय मिलनें पर वह चुरहट के हाड़ा पहुंच टिकट मिलने की अर्जी लगाई लेकिन अजय सिंह राहुल ने सिंगरौली विधानसभा प्रत्याशियों के टिकट को लेकर जो कहा नेताजी का चेहरा उतर गया, वह मायूस होकर चुपचाप वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझें। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आप पार्टी के तथाकथित नेता को फटकार लगाते हुए कहा कि सभी चुनावों में आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी को हराते हो, हमारी और कांग्रेस की साख की बट्टा लगा दिए हों। टिकट मांगते हुए शर्म नहीं आ रही यह सब सुनकर नेताजी उल्टे पांव वापस आ गए। MP political news :
रानी अग्रवाल की बहू है आप पार्टी से दावेदार ?
पिछले विधानसभा चुनाव में महापौर और आप पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल विधानसभा चुनाव आप पार्टी के सिंबल से लड़ी थी। हालांकि बहुत कम अंतर से वह चुनाव हार गई थी। अब वह महापौर हैं ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस विधानसभा चुनाव में रानी अग्रवाल अपनी बहू को विधानसभा टिकट देगी। इस बात की सुगबुगाहट जब आप पार्टी में हुई तो आप पार्टी में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कई नेता अब अन्य पार्टियों में अपना भविष्य तलाशने लगे हैं। आप पार्टी के नेता टिकट के लिए कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के पास पहुंच रहे हैं अब देखना होगा की कांग्रेस क्या फिर किसी दलबदलू को टिकट देगी या फिर कांग्रेसमें काम कर रहे लोगों पर भरोसा करेगी।
फिर चलेगा झाड़ू और लड्डू फॉर्मूला ?
पिछले विधानसभा चुनाव में रानी अग्रवाल चुनाव के 6 महीने पहले से ही घर घर लड्डू और झाड़ू देकर आशीर्वाद मांग रही थी। वह पूरे विधानसभा में हर एक मतदाता के पास पहुंच कई वादे किए और उन्हें पूरा करने का भी भरोसा दिया। उनके लड्डू और झाड़ू का इतना असर रहा कि वह सिर्फ 3300 वोटों से यह चुनाव हार गई. हालांकि महापौर चुनाव लड़ी और लड्डू और झाड़ू के आशीर्वाद से हुआ है भाजपा और कांग्रेस को धूल चढ़ाते हुए जीत का सेहरा पहना। अब जब विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं तो एक बार फिर झाड़ू और लड्डू का फारला आम आदमी पार्टी अपना रही है। बताया जा रहा है कि अब फिर से लड्डू बनना शुरू हो गया है जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर लड्डू और झाड़ू मतदाताओं को पहुंच आशीर्वाद मांग रहे हैं. अब देखना होगा इस विधानसभा चुनाव में झाड़ू भाजपा और कांग्रेस की सफाई करेगा या खुद साफ हो जाएगा। MP political news :
Also Read – Chanakya Niti: भाभियों को खुश करने के आसान टिप्स, पल भर में मान जाएंगे आपकी बात
Also Read – Right size bra : सही साइज और कंफर्ट ब्रा ऐसे चुनें, जाने खास टिप्स
Also Read – Oops moment : Taapsee Pannu रैंप में हुई उप्स मूमेंट की शिकार, दिखा बेहद प्राइवेट पार्ट