सिंगरौली । बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया घाटी में कोल वाहन से सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना के करीब 20 घंटे बाद मृत्यु का जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम किया गया। वहीं जिला प्रशासन की मौजूदगी में दोनों मृतकों का उनके गांव में अंतिम संस्कार कराया गया।
गौरतलब है कि गड़ाखाड़ में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने के बाद आगजनी की घटना ने जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। रात भर चले बवाल के बाद जिला अस्पताल में आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं जिला प्रशासन ने संबल योजना अंतर्गत दोनों मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और कॉल ट्रांसपोर्टर फंड से चार-चार लाख रुपए आर्थिक मदद देने के साथ-साथ दोनों मृतकों के परिजनों के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति बनी है।
इस दौरान अस्पताल परिसर में एडीएम, एसडीएम, सीएसपी, थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गौरतलब है कि अदानी गु्रप की महान एनर्जी में कोयले की आपूर्ति सड़क के जरिए की जा रही है। जहां बीते कल कंपनी के हाईवे ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया था। जिससे मौके पर उनके चिथड़े उड़ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में किसी बवाल के डर से बिना परिजनों को सूचना दिए शव को जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर रवाना कर दिया। पुलिस के इस रवैया से नाराज ग्रामीणों ने कंपनी के स्विफ्ट बसों सहित तीन हाईवा को आग के हवाले कर दिया। बवाल इतना बड़ा की तीन जिलों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला तब कहीं जाकर हालात पर काबू पाया गया।
थाना प्रभारी का हाथ हुआ फ्रैक्चर
आगजनी की घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में सिंगरौली पुलिस पहुंच गई। जहां गुस्साएं ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। चर्चा हैं कि इस झड़प में बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। जिसमें उनका हाथ फैक्चर हो गया। घटना के बाद सीधी, रीवा और सतना की फोर्स पहुंची है। अब घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। 200 से ज्यादा पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है।
यह थी घटना
अदानी गु्रप की महान एनर्जी के मनमानी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी समय से आक्रोश पनप रहा था। इसी बीच बीते कल महान एनर्जी कंपनी में कोयला ले रहा एक तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवारों को बेरहमी से कुचल दिया। जिसे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने बिना परिजनों को सूचित किये शवो को पीएम के लिए भेज दिया। लेकिन कुछ ही देर में सैकड़ो ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए।
वहीं गांव के ग्रामीण गड़ाखाड़ चौराहे व अमिलिया घाटी में सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इसी बीच महान एनर्जी कंपनी की सिफ्ट बस छुट्टी तो हजारों की संख्या में कर्मचारी अपने घर के लिए निकले । ड्यूटी बस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीण शीशे, खिड़की तोड़ने लगे, उसके बाद पांच बसों और तीन डम्फरों में आग लगा दी।