MP BJP DISTRICT PRESIDENT LIST : भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी ने जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इस दौरान कई जिलों में अपने चहेतो को बनाने के लिए खींचतान मचीं हुई हैं। इससे लेकर प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व ने गुरुवार को एक अहम बैठक ली है। इस बैठक में नेताओं के साथ वन टू वन चर्चा गई है ताकि लिस्ट जारी होने के बाद किसी तरह का विरोध ना हो। इस बीच बीजेपी अंदर खाने से संभावित जिला अध्यक्षों के नाम सामने आए हैं।
बता दें कि केन्द्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही जिला अध्यक्षों की सूची जारी हो जाएगी. इस बीच संभावित जिलाध्यक्षो के दो तीन नाम पैनल में शामिल किए गए है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये जिला अध्यक्ष के चुनाव में आखिरी तक पहुंचे ये वो संभावित नाम है, जिनके नाम पर मुहर लग सकती है. बीजेपी सूत्रों की मानें तो 25 जिलों के खासकर प्रमुख शहरों के संभावित जिलाध्यक्षों के नाम हैं.
जिलाध्यक्षों की सूची भोपाल से निकली
बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची पर बीजेपी मुख्यालय में 3 दिन मंथन हुआ. उसके बाद माना जा रहा है कि 5 जनवरी को जिलाध्यक्षों की ये सूची जारी हो सकती है. चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने सांसद, विधायक, मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों से रायशुमारी के बाद संभावित नामों को आगे बढ़ाया है। वहीं जिले के चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेने के बाद प्रदेश नेतृत्व ने सूची को अंतिम रूप दे दिया है.
प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के मुताबिक “जिलाध्यक्षों को लेकर प्रदेश नेतृत्व से जुड़ी अहम बैठक हो चुकी है. शीर्ष नेतृत्व से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद सभी नाम घोषित कर दिए जाएंगे.”
संभावित जिला अध्यक्षों की सूची
- छिंदवाड़ा : संदीप रघुवंशी और वर्तमान जिलाध्यक्ष शेषराज यादव
- जबलपुर : राजेश मिश्रा,कमलेश अग्रवाल और राजकुमार पटेल
- इंदौर : गौरव रणदीवे और दीपक टीमू जैन
- उज्जैन : संजय अग्रवाल और रवि सोलंकी
- उज्जैन ग्रामीण : बहादुर सिंह बोरमुंडला और धर्मेश जायसवाल
- ग्वालियर : वेदप्रकाश शर्मा, प्रेम सिंह राजपूत और रामेश्वर भदौरिया,
- भोपाल शहर : वंदना जाचक और जगदीश यादव
- भोपाल ग्रामीण : कुबेर सिंह गुर्जर और तीरथ सिंह मीणा
- सागर : श्याम तिवारी और विनोद पंथी, गौरव सिरोठिया का नाम भी शामिल
- भिंड : देवेंद्र नरवरिया और संजीव कांकर
- दतिया : विपिन गोस्वामी और रजनी पुष्पेंद्र रावत
- श्योपुर : अरविंद गुड्डू जादौन और शशांक भूषण
- शिवपुरी : गगन खटीक और सीमा शिवहरे
- गुना : धर्मेंद्र सिकरवार और संतोष धाकड़
- अशोकनगर : सचिन चौधरी और रविंद्र दुबे
- पांढुर्णा : मीनाक्षी खुरसंगे और वैशाली महाले
- नर्मदापुरम : संदेश पुरोहित और माधव दास अग्रवाल
- टीकमगढ़ : विवेक चतुर्वेदी और प्रीति शर्मा
- निवाड़ी : गणेशी नायक और रोहन राय ,शिशुपाल यादव
- सिंगरौली : राजेश तिवारी, सुरेंद्र वैश्य और राम नरेश शाह
- सीधी : महेंद्र शुक्ला, पूनम सोनी और प्रमोद द्विवेदी
- सतना : बाबूलाल पटेल, श्रीराम मिश्रा और सतीश शर्मा
- मऊगंज : देवेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र चंदेल और राजेंद्र मिश्रा
- रीवा : वीरेंद्र गुप्ता, प्रमोध व्यास और विभा पटेल
- शहडोल : अमिता चपरा, अनिल द्विवेदी और दौलत मनवानी
बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची 5 जनवरी को जारी होने की लगभग पूरी संभावना है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हाईकमान की मुहर लगने के बाद आज देर रात या कल सुबह बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है. हालांकि इंदौर ग्वालियर और जबलपुर सहित कुछ जिलों को होल्ड किया जा सकता है।