Singrauli 4 blind murder : सिंगरौली 5 जनवरी। बड़ोखर गांव के सेफ्टी टैंक में चार शवों को बाहर निकालकर देर शाम तक तीन शवों का शिनाख्त पुलिस ने करा ली है। दिल दहल दहला देने वाली घटना सामने आते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई।शवों के पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़़न की ओर रवाना कर दिया गया है। शव पर दिख रहे चोट के निशान से पुलिस ने प्रथम दृष्टया में हत्या मानते हुये जांच पड़ताल के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
यहां बताते चले कि दिन शनिवार की दोपहर के समय हिंडाल्को 3 नम्बर गेट समीप बड़ोखर ग्राम अंतर्गत हरि प्रसाद प्रजापति निवासी जयंत का यह मकान है और इसका निर्माण कार्य एक साल पूर्व हुआ था। जहां आज उक्त घर के आसपास रहने वाले लोगों को सेफ्टी टैंक के आस-पास से भारी दुर्गंध आने लगी। लोग बाग दुर्गंध का पता लगाने जुट गये और देखा कि सेफ्टी टैंक से ही बदबू आ रही है और सेफ्टी टैंक के अन्दर का नजारा देखकर उक्त घर के पड़ोसियों के होश गायब हो गये। वही पड़ोसी व उसके रिस्तेदार बिहारी प्रजापति के द्वारा इस घटना की सूचना बरगवां पुलिस को दी गई। Singrauli 4 blind murder
जिसके बाद बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही में जुटे हुए हैं। इस बड़ी घटना को लेकर प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे। वहीं मुख्यालय से एफ एलएस की टीम भी पहुंची। और देर शाम करीब 8 बजे सेफ्टी टैंक के समनांतर गड्ढो खोदकर सभी चारों शवों को बाहर निकाला गया और तीन की पहचान करण शाह , पप्पू एवं सुरेश प्रजापति के रूप में की गई है। चौथे व्यक्ति युवक की शिनाख्त नही हो पाई है। सभी निवासी जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र इलाके के हैं। पुलिस उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये जांच पड़ताल में जुट गई है।
सूखे सेफ्टी टैंक में एक के ऊपर एक पड़े थे शव
पुलिस अधिकारियों की बात माने तो सेफ्टी टैंक सूखा है। लोगों ने जब झांक कर देखा तो चार लोगों के शव एक के ऊपर एक पड़े हुए थे। सभी शवों के हालात को देख पुलिस की शक की सुई घूमने लगी है। कहीं न कहीं किसी ने चारों युवको की हत्या कर लाश को छुपाने की नियत से सेफ्टी टैंक में फेक दिया। हालांकि अभी पुलिस किसी स्पष्ट नतीजे पर नही पहुंच रही है। वही मकान मालिक के बेटे सुरेश का शव मिला है। मृतक की मॉ ने कहा है कि सुरेश नये साल के पहले दिन दोस्तों के साथ जयंत के घर से निकला था। सुरेश की हत्या की गई है। इधर उक्त मृतको के परिजन बदहवास हालत में हैं। Singrauli 4 blind murder
एसपी ने गठित किया है चार अलग-अलग टीमें
सनसनीखेज उक्त वारदात के बाद सिंगरौली एसपी ने चार अलग-अलग पुलिस की टीम गठित किया है। इस टीम में एसडीओपी मोरवा, बरगवां टीआई शिवपूजन मिश्रा, उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार शामिल हैं। सभी अलग-अलग टीमों को अलग-अलग काम सौपा गया है। सभी मृतक जयंत निवासी हैं। वें कब घर से किस-किसके साथ निकले थे। इसकी पड़ताल जयंत चौकी प्रभारी करेंगे। वही आरोपियों की आरोपियों धरपकड़ की जिम्मा टीआई शिवपूजन मिश्रा समेत अन्य पुलिस सेवको को है। बताया जा रहा है कि उक्त सभी लोग नये साल के अवसर पर जश्न मनाने निकले थे। जिन हालातों में इनका शव मिला है। ऐसे में चर्चाएं हैं कि संभवत: हत्या कर शव को सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया है। Singrauli 4 blind murder
इनका कहना:-
सेफ्टी टैंक में मिले तीन शव की पहचान करा ली गई है। चौथे शव की शिनाख्त कराने पुलिस लगी है। चार अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मनीष खत्री, एसपी सिंगरौली