Road Accident सिंगरौली 8 मई। सरई थाना क्षेत्र के भरसेड़ी गांव में आज दिन गुरूवार की देर शाम एक बेकाबू हाईवा वाहन के चालक ने मोटरसाइकिल में सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दिया। जहां मोटरसाइकिल चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वही मृतक युवक का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना को लेकर गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्का जाम शुरू कर दिया। मौके पर तहसीलदार एवं टीआई समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गये। वही समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम जारी रहा। Road Accident
मिली जानकारी के अनुसार निवास पुलिस चौकी क्षेत्र के भरसेड़ी विमलेश यादव उम्र 20 वर्ष अपने पिता रामनरेश यादव उम्र 25 वर्ष को लेकर मोटरसाइकिल से घर पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था, उसी के लिए सीमेंट की बोरी लेने के लिए दोनों लोग घर से निकले थे, तभी गांव के ही मुख्य मार्ग में हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 11 बीएन 4749 के चालक बेकाबू गति से चलाते हुये टक्कर मार दिया। Road Accident
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 एमजे 3555 को ठोकर लगने से गिर पड़े और उस पर सवार विमलेश यादव हाईवा के टायर में ही फंस गया। जहां काफी दूर तक सड़क पर घसीटता हुआ चला गया। जिसके चलते विमलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं मृतक के पिता रामनरेश यादव को सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें इलाज के लिए सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे को लेकर मृतक के परिजन और स्थानीय लोग सड़क जामकर मुआवजा राशि दिलाये जाने की मांग पर अड़ गये। करीब चार घंटे से चक्काजाम कर चल रहा है। Road Accident
घटना स्थल पर सरई तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा, टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। वही घटना के बाद आरोप हाईवा वाहन चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।