सिंगरौली 8 मार्च। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा म्यार नदी बरे घाट पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह हादसा है या आत्महत्या या फिर हत्या अभी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि माड़ा पुलिस तीनों एंगल से जांच में जुटी है। वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सहदेव शाह पिता जंगी प्रसाद शाह उम्र 41 वर्ष निवासी जरहा का शव म्यार नदी में पड़ा हुआ था। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। आज दिन शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे जब गांव के लोग अपने खेत से वापस लौट रहे थे तो देखा कि नदी के बालू पर एक आदमी गिरा पड़ा है। पास जाकर देखे तो मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना दी गई। युवक के सिर पर गंभीरता चोट का निशान है। जिससे माना जा रहा है कि युवक की हत्या हुई है।
मौके पर माड़ा पुलिस पहुंच शव को पीएम के लिए भेजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले को विवेेचना में ले लिया। माड़ा थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया जहर सेवन लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के पीछे वजह स्पष्ट हो पाएगा। हम हर बिंदु पर जांच कर रहे हैं। वही परिजन हत्या का आरोप भी लगा रहे हैं।
चर्चा है कि युवक की पत्नी पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद युवक गुमसुम और अवसाद में था। संभावना जताई जा रही है कि युवक आत्मग्लानि में कहीं सुसाइड तो नहीं किया है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि युवक की हत्या हुई है या फिर युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।