सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर स्थित माड़ा थाना क्षेत्र के अमिलिया घाटी के पास कोल वाहन से दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने अदाणी कंपनी के 7 सिफ्ट बस और 4 हाइवा को आग के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों ने गड़ाखाड़ में जाम लगाकर तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। मौके पर जिले के आलाधिकारी पहुंच गये हैं। आज दिन शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे अमिलिया घाटी के पास कोल वाहन से बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद शाम तकरीबन 5 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने गड़ाखाड़ चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। उसी दौरान बैढ़न अदाणी टाउनशिप से बसें सिफ्ट लेकर कर्मचारियों को अदाणी पावर बंधौरा जा रही थी। जैसे ही बसेें गड़ाखाड़ चौराहे पर पहुंची तो स्थानीय गुस्साएं ग्रामीणों ने 7 सिफ्ट बस और चार हाइवा में आग लगा दिया। किसी तरह बसों के अन्दर बैठे वर्कर अपनी जान बचाते हुये बसों से कूद गये। जैसे ही बस खाली हुई तो ग्रामीणों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया। जहां बस धू-धूकर जलने लगी।
बताया जाता है कि ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की है। वही बेकाबू भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस को भी खदेड़ा गया। जहां कई पुलिस वालों को भी चोट आई है। मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित है। जहां जिले भर के पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने में लगे हुये हैं। वही डीआईजी व प्रभारी आईजी साकेत पाण्डेय ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है। काफी भीड़ एकत्रित हुई है। तनाव की स्थिति है। मौके पर एसपी को भेजा गया है।