सिंगरौली : कोतवाली में पुलिस की वर्दी उतरवाने और जमीनी विवाद में गाली गलौज करते सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले भाजपा पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार एक ठेकेदार ने उन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार ने इसकी शिकायत विधायक, नगर निगम अध्यक्ष, कमिश्नर सहित भाजपा जिला अध्यक्ष से पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
बता दें की नगर निगम में काम कर रहे रोहित कन्सट्रक्शन फर्म के कर्ताधर्ता कुंते लाल साह ने भाजपा नेता, पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता पर धमकी देने सहित फर्म को ब्लैक लिस्ट कराने की शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष से की है। ठेकेदार ने आरोप लगाया है कि पार्षद पति अर्जुन गुप्ता ने 8 माह पूर्व अपने आँखों के इलाज के लिए 80 हजार रूपये यह कह कर उधर लिए कि जल्द ही पैसा वापस कर दूंगा। लेकिन जब कई महीने पैसे वापस नहीं किये। वही जब उधार दिये पैसे की मांग की गयी तो अर्जुन दास गुप्ता के कहा कि पैसा वापस नही दूँगा, मेरें वार्ड में जो टेन्डर पाये थे, यह पैसा उस टेन्डर का कमीशन है. कमिश्नर का मेरा ही पैसा निकल रहा है। नहीं दिए तो जांच करवाऊंगा। हालांकि शिकायत मिलने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदर साह में इस मामले का पटाक्षेप करने की जिम्मेदारी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को दी है।
फर्म को करा दूंगा ब्लैक लिस्ट
शिकायतकर्ता ने कहा कि पार्षद पति मेरा पैसा तो देना दूर बल्कि एक लाख रुपए और कमीशन मांग रहे हैं। साथ कहा कि कमीशन नहीं दोगे तो मैं आयुक्त नगर पालिक निगम सिंगरौली को पत्र लिखकर तुम्हारे फर्म के द्वारा किये गये कार्यों का जाँच करवाँउगा। वहीं तुम्हारे सारे भुगतान रोकवा दूँगा तथा तुमको ब्लैकलिस्ट करवॉउगा। ठेकेदार ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर साह को पत्र लिखकर न केवल न्याय की गुहार लगाई है बल्कि पार्षद पति को भाजपा पार्टी से निष्कासित करने की मांग की हैं।
भाजपा नेता अक्सर दिखाते रहते हैं हनक
भाजपा पार्षद पति पर सत्ता का नशा इस कदर चढ़ गया है कि उनका अक्सर हनक दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस होते रहते हैं। कभी वह कोतवाली थाना प्रभारी के सामने पुलिस कर्मी की वर्दी उतरवाने की धमकी देने का आरोपी हो या फिर जमीनी विवाद पर गाली गलौज कर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का। लेकिन चर्चा यही होती है कि अक्सर इन्हीं पर आरोप क्यों लगते रहें। हालांकि अर्जुन गुप्ता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके पास पैसा देने का कोई दस्तावेज हूं सामने लाएं। ठेकेदार के कामों की शिकायत की थी, जिसके बात से वह नाराज चल रहें थें।