Singrauli News सिंगरौली। पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा जोन साकेत प्रकाश पाण्डेय ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का ईनाम घोषित किया है। उक्त अज्ञात आरोपियों पर पुलिस थाना चितरंगी जिला सिंगरौली में अपराध क्रमांक 460/24 बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबंद्ध है।
फरार अज्ञात आरोपियों की दस्त्याबी, गिरफ्तारी नही होने पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा पूर्व में 28 नवम्बर 2024 को रूपयें 10 हजार का ईनाम उद्घोषित किया गया था। इसके पश्चात भी फरार अज्ञात आपरोपियों दस्त्याबी गिरफ्तारी हेतु लगातार अथक प्रयास कियें गये परंतु अभी तक इनकी गिरफ्तारी नही हो सकी है। Singrauli News
प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुयें पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति उक्त आरोपियों की दस्त्याबी गिरफ्तारी करायेगा पतासाजी करने में किसी प्रकार का सहयोग प्रदान करेगा। या किसी प्रकार की सूचना देगा उक्त व्यक्ति को 20 रूपयें नकद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा का निर्णय अंतिम होगा। Singrauli News