Singrauli News सिंगरौली। जिले में 7 दिसंबर से 26 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय निश्चय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्ती, नौगढ़, अतरवा, जयंत में शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान टीवी के 420 संभावित रोगियों का बलगम कलेक्शन कर जांच हेतु भेजा गया वहीं 70 लोगों का एक्सरे भी किया गया। इस अभियान के अंतर्गत क्षय रोग के संपर्क में आए हुए व्यक्ति खदान क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति ,शुगर के मरीज ,धूम्रपान करने वाले आदि जैसे लोगों की जांच की जा रही है। Singrauli News
जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर विशेष सिंह द्वारा बताया गया की इस अभियान के तहत गांव-गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा स्कूल कॉलेज में दीवार लेखन रैली के माध्यम से लोगों को टीवी के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि लक्षण दिखने पर वह है तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करा सके।
कैंप के दौरान एसटीएलएस वीरेंद्र पांडे शिवलाल रावत इरशाद, एसटीएस रामकृष्ण रामचरन जयसवाल अरुण कुमार,अभिषेक शाह , पीरामल फाउंडेशन की टीम तथा पीपीएसए की टीम उपस्थित रही। Singrauli News