Singrauli News सिंगरौली। शासन- प्रशासन की तमाम नियम- कायदो और सख़्ती के बाद भी वाणिज्यिक कर विभाग में खुलेआम भर्रेशाही चल रही है l यहा लोगों को जीएसटी नम्बर लेने में भारी सुविधा शुल्क चुकानी पडती है l लोगों ने वाणिज्यिक कर विभाग में भर्रे शाही और मनमानी को लेकर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षन कराया है l
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय बैढ़न में स्थित वाणिज्यिक कर विभाग में इन दिनों सहायक आयुक्त जीएसटी कार्यालय में अधिकारी और बाबुओ की भर्रेशाही व मनमानी से जीएसटी नम्बर लेने वाले आर्थिक और मानसिक रूप से काफ़ी परेशान हों जाते है l बताया जाता है कि जीएसटी नम्बर लेने वालों को नंबर लेने के लिए मोटी सुविधा शुल्क चुकानी पडती है l Singrauli News
जब तक नम्बर के लिए सुविधा शुल्क नहीं पहुँचती तब तक बाबू लोग कोई न कोई बहाना बताकर ऑफिस का चक्कर लगवाते रहते है l सुविधा शुल्क अदा करने के बाद ही जीएसटी नम्बर दिया जाता है l बताया जाता है कि नम्बर देने के नाम पर सहायक आयुक्त मैडम और बाबुओ की मोटी कमाई का जरिया बन गया है l जीएसटी नम्बर लेने वालों की मज़बूरी है कि दफ़्तर का चक्कर लगाने से बेहतर बाबुओ को सुविधा शुल्क की भेट कर नम्बर लें लिया जाय l
केस के नाम पर भी मोटी कमाई Singrauli News
बताया जाता है कि वाणिज्यिक कर दफ़्तर में जीएसटी कर दाताओ से किसी न किसी केस के पेंच पर भी निराकरण के नाम पर भी मोटी कमाई का धंधा खूब फल फूल रहा है l बताया जाता है कि केस के नाम पर भी बिना सुविधा शुल्क कोई सुनवाई नहीं होती है l बताया जाता है कि कई बार तो मैडम लोगों को डाट फटकार लगाकर भगा देती है, जिससे मायूस लोग बाबुओ की शरण में जाकर मुहमांगी सुविधा शुल्क देने को विवश हों जाते है l गौरतलब है कि सीधी और सिंगरौली जिले के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न में ही वाणिज्यिक कर विभाग का दफ़्तर संचालित है l