Singrauli News : सिंगरौली : चितरंगी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. यह शराब रीवा से सिंगरौली लाई जा रही थी. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि सीधी तरफ से एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप पहुंचाई जाएगी. इसके बाद पुलिस ने झोंकों चेक पोस्ट के पास अवैध शराब से भरे वाहन को जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
गौरतलब है कि चितरंगी पुलिस को मुखविर से सूचना मिली थी कि सीधी तरफ से अवैध शराब की बड़ी खेप आ रही है। जिसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। जहां एसपी मनीष खत्री के निर्देशन में उप निरी. सुरेन्द्र यादव के साथ एक टीम गठित कर अवैध विदेशी शराब पकड़ने नेशनल हाईवे – 39 के झोंकों में चेकिंग शुरू की। पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीधी तरफ से आ रहे टीपर क्र. एमपी 17 जी-2807 में अवैध शराब भरकर लेकर आ रहे है। खबर के मुताबिक टीपर अवैध शराब की खेप लेकर पहुंचा जिससे पुलिस ने रोक कर Singrauli News :
वाहन चालक अंकित मल्लाह उर्फ सोनू से वाहन का कागजात और वाहन में लोड माल का ट्रांजिट परमिट मांगा। परमिट में की वैधता 30 जनवरी की सुबह 9:00 बजे तक पाई गई। वहीं शराब चेक करने पर टी.पी. से 36 पेटी अलग शराब पायी गई। साथ ही टीपी में उल्लेखित शराब के बैच से वाहन मे उपलब्ध सम्पूर्ण शराब पूर्णतः अलग पायी गयी।
पुलिस को टीपर वाहन से 453 पेटी विदेशी शराब, 4621.52 लीटर जिसकी कीमती लगभग 25 लाख रुपये सहित 20 लाख रुपये कीमत का वाहन जप्त किया गया। वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वहां और अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को नगद 10 हजार रुपए इनाम देकर पुरस्कृत किया है। Singrauli News :
वाहन चालक और विन्ध्यावाईन्स के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार वाहन चालक अंकित उर्फ सोनू मल्लाह पिता छोटेलाल मल्लाह उम्र 29 वर्ष निवासी सिलपहरी थाना बिछिया जिला रीवा कर रहने वाला है। वहीं अवैध शराब की टीपी मे उल्लेखित मेसर्स विन्ध्यावाईन्स के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो वाहन चालक अंकित ने खुलासा किया है कि वह यह शराब रीवा से ला रहा था और इसकी डिलीवरी सिंगरौली में होनी थी। Singrauli News :
इनकी रही भूमिका
इस कार्यवाही में एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन, उपनिरी.सुरेन्द्र यादव,सउपनिरी अनिल मिश्रा, लक्ष्मिकांत मिश्रा, नंदलाल यादव, सुदर्शन चौहान, भैयालाल यादव, कुद्दुश अंसारी की सराहनीय भूमिका रही है।