Singrauli News : सिंगरौली।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने राज्य मंत्री राधा सिंह की गरिमामई उपस्थिति में लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष बनने के बाद सांसद से पहली मुलाकात में जिलाध्यक्ष ने सांसद का आभार व्यक्त किया तथा उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया। सांसद ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं तथा उनके आगामी कार्यकाल के लिये अपने अनुभव साझा किये।
सांसद ने कहा कि सुंदरलाल शाह के अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली नये कीर्तिमान स्थापित करेगी तथा कार्यकर्ता दुगुनी ऊर्जा से काम करेंगें। सांसद ने कहा कि संगठन में निष्ठा से कार्य करने वालों के महत्ता सदा ही रहती है तथा पार्टी एवं संगठन उसका प्रतिफल निश्चित की कार्यकर्ता को देता है। सुंदरलाल शाह आज जिलाध्यक्ष अपने पिछले ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर ही बने हैं इस लिए हर कार्यकर्ता अपने दायित्व के प्रति सजग व निष्ठावान बना रहे यही उसके आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा।
सांसद ने कहा है कि वो सिंगरौली अल्प प्रवास पर ही आ पाये हैं और 31 जनवरी से लोकसभा सत्र प्रारंभ हो रहा है अतः वो सिंगरौली में अल्प समय ही व्यतीत कर पाये हैं। सांसद ने क्षेत्र की जनता जनार्दन से अनुरोध किया है कि उनकी विशेष समस्या होती है तो सांसद कार्यालय अपने यथा समय पर संचालित रहेगा तथा कार्यालय में उपस्थित उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से सारी जानकारी उन तक पहुंचती रहेगी एवं जनता की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास यथा स्थिति जारी रहेगा। Singrauli News :
सांसद से शिष्टाचार भेंट के समय जिलाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री राधा सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र सिंह, जिलामंत्री विनोद चौबे, पूर्व प्रदेश कार्यालय मंत्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता, खेल प्रकोष्ठ संयोजक मृत्युंजय सिंह तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह उपस्थित रहे। Singrauli News :