Singrauli News : सिंगरौली 30 जनवरी। आज स्व. देव प्रसाद वैश्य मेमोरियल वॅालीबॅाल प्रतियोगिता, सिंगरौली वॉर्ड क्रमांक 15 सरसवाह सेक्टर ए दुधीचुआ बतौर मुख्य अतिथि बद्री नारायण बैस चेयरमैन जिला वॉलीबॉल संघ सिंगरौली, डायरेक्टर मायाराम महाविद्यालय सिंगरौली ने पूजन कर के फीता काट कर प्रारंभ कराया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच नवजीवन बिहार बनाम खड़ि़या के मध्य खेला गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद आशीष वैश्य, जिला वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष अनिल वैश्य , समाजसेवी राम शुभग कुशवाहा, आयोजन समिति से रमन वैश्य, राजा खान, नलिन वैश्य, संजय कुमार, प्रेमसागर, जगत बहादुर, राजेश वैश्य सहित सभी खिलाड़िगण, रेफरी गण एवं स्थानीय वरिष्ठ जन दर्शक मौजूद रहे। प्रतियोगिता में मायाराम महाविद्यालय द्वारा 11 हजार का सहयोग किया गया। Singrauli News :