Singrauli News : सिंगरौली 30 जनवरी। साहू समाज सिंगरौली द्वारा ग्राम कचनी स्थित प्रस्तावित धर्मशाला स्थल पर विधायक रामनिवास शाह के मुख्य आतिथ्य में अध्यक्ष साहू समाज सिंगरौली वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष शाह की अध्यक्षता में 76 वां गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुरुआत डॉ.भीमराव अंबेडकर, माता संतकर्मा, भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अध्यक्ष के द्वारा ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम में राधेश्याम शाह की टीम के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्धजन, अधिवक्ता गण, प्रतिष्ठित व्यवसायी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े समाज के लोग तथा भारी संख्या में स्वजातीय बंधु एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राम निवास शाह ने संबोधित करते हुए कहा की साहू समाज सिंगरौली की उन्नति के लिए समाज के प्रबुद्धजन काम करें । Singrauli News :
मेरी जहां आवश्यकता होगी मैं सदैव खड़ा मिलूंगा। साथ ही विधायक ने धर्मशाला स्थल कचनी पर माता कर्मा जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही कार्यक्रम में साहू समाज सिंगरौली के पूर्व अध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को शिक्षा स्वास्थ्य और स्वरोजगार की जागरूकता जब तक नहीं आएगी तब तक समाज का विकास नहीं होगा, भ्रष्टाचार बन्द नही होगा।
साहू समाज के अध्यक्ष सुभाष शाह ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। सामाजिक समरसता एवं आपसी सद्भाव सामाजिक तरक्की का एकमात्र साधन है। Singrauli News :
नशामुक्ति के लिए युवाओं का आह्वान किया। अत: समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति पूरी कर्मठता एवं निष्ठा के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। अन्य वरिष्टों ने भी समाज सुधार पर अपने विचार को व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन युवामोर्चा के अध्यक्ष अक्षय शाह द्वारा किया गया।
००००