Singrauli News : सिंगरौली 30 जनवरी। जिला मुख्यालय बैढ़न के पुरानी सब्जी मंडी बैढ़न में सब्जी के कारोबारी आए दिन दुकान लगाने को लेकर तू-तू मैं-मैं करना शुरू कर दिया है। वही उक्त मार्ग के दोनों ओर सब्जी की दुकानों के लगने से आवागमन भी प्रभावित हो रहा है।
जिला मुख्यालय बस स्टैंड के समीप पुरानी सब्जी मंडी दुकान मुख्य मार्ग में सब्जी की दुकानों को लगाए जाने से एक और जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। वही दूसरी ओर सब्जी कारोबारी दुकान लगाने को लेकर आए दिन आपस में ही तू-तू मैं-मैं करते रहते हैं।
यहां तक की पिछले सप्ताह दो व्यापारी सब्जी दुकान लगाने को लेकर मारपीट भी कर लिए थे। मामला कोतवाली में पहुंचा था। वही बीते दिन मंगलवार को भी दो व्यापारियों में विवाद होते-होते टल गया। यहां के व्यापारी बताते हैं कि सब्जी कारोबारी सड़क में दोनों ओर दुकान लगा ले रहे हैं । Singrauli News :
जिसके कारण आवाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है की कई बार कोतवाली के साथ-साथ नगर निगम अधिकारियों के यहां भी शिकायत की गई। लेकिन सड़क पर दुकान लगाने वाले सब्जी कारोबारी पर कार्रवाई करने से परहेज करते है। जिसके चलते सब्जी कारोबारी का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। Singrauli News :