Singrauli News : सिंगरौली। जिले में टीबी मरीजों के स्वास्थ्य सुधार और पोषण आपूर्ति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला की सकारात्मक पहल और अदाणी फाउंडेशन बंधौरा सिंगरौली के सहयोग से 500 फूड बास्केट प्रदान करने की सहमति दी गई है।
इसी क्रम में, आज 280 फूड बास्केट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एनके जैन के अधिपत्य में सौंपे गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके जैन ने निर्देश दिए कि इन फूड बास्केट को जल्द से जल्द सभी टीबी मरीजों तक पहुंचाया जाए, ताकि उन्हें आवश्यक पोषण मिल सके और उनके उपचार में सहायता मिले। पोषण आहार की यह पहल टीबी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने में सहायक सिद्ध होगी और उनकी प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करेगी। Singrauli News :
डॉ जैन ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन की यह पहल टीबी मरीजों के लिए बड़ा राहत प्रयास जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग धन्यवाद देता है ।अदाणी फाउंडेशन बंधौरा के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व हेड मनोज प्रभाकर ने 280 फूड बास्केट उपलब्ध कराते हुए कहा कि अदाणी फाउंडेशन टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहा है।
उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य केवल फूड बास्केट वितरित करना नहीं, बल्कि देश को टीबी मुक्त बनाने में योगदान देना है।इस पहल के अंतर्गत, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और अदाणी फाउंडेशन का यह संयुक्त प्रयास न केवल टीबी मरीजों के लिए राहतकारी होगा बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा देगा। Singrauli News :
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही शेष 220 फूड बास्केट भी वितरित किए जाएंगे, जिससे जिले के सभी टीबी मरीजों को इसका लाभ मिल सके। भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत यह पहल सिंगरौली जिले में एक मिसाल कायम कर रही है। प्रशासन और निजी संस्थाओं की यह सहभागिता यह दर्शाती है कि सामूहिक प्रयासों से गंभीर बीमारियों के खिलाफ प्रभावी रूप से लड़ाई लड़ी जा सकती है। Singrauli News :