Singrauli News सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर परियोजना के प्रथम तल सी वी रमन सभागार मे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार नें अपने उद्बोधन में सभागार मे उपस्थित कविगणों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी । उन्होनें कहा कि प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है।
विश्व हिंदी सम्मेलन जो हिंदी भाषा का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसमें विश्व भर से हिंदी विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, भाषा विज्ञानी तथा हिंदी प्रेमी जुड़ते है। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने के उदेश्य से विश्व हिंदी सम्मेलनों की शृंखला आरंभ की गई। उन्होनें उम्मीद जताई कि यह काव्य गोष्ठी सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनो को हिंदी के प्रति रुचि पैदा करने मे सार्थक सिद्ध होगा। मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बीसी चतुर्वेदी ने अपने स्वागत सम्बोधन के जरिये कवियों का अभिनंदन किया तथा विश्व हिंदी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होनें यह भी कहा कि मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए आंचलिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, यह एक सराहनीय कदम है। Singrauli News
महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीब कुमार साहा ने अपने उदबोधन मे कवियों, राजभाषा नोडल अधिकारियों एवं उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विश्व हिंदी दिवस की बधाई दी। उन्होने कहा कि इस काव्य गोष्ठी का आयोजन राजभाषा हिंदी के विकास हेतु लोगों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा। साथ ही महाप्रबंधक(आरएलआई) त्रिलोक सिंह ने अपने उद्बोधन मे कवियों द्वारा प्रस्तुत रचनाओं को सराहा गया एवं उनकी कला की प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती पुर्णिमा चतुर्वेदी नें मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों एवं कवियों का स्वागत किया तथा विश्व हिंदी दिवस के विषय में जानकारी दी। इस आंचलिक काव्य गोष्ठी में हमारे परियोजना कर्मचारीगण एवं डीपीएस स्कूल से पधारे शिक्षकगणों नें भाग लिया तथा अपनी-अपनी 13 मनमोहक कविताएं प्रस्तुत कर सभी का भरपूर मनोरंजन किया और सभी श्रोतागणों को आनंदित कर दिया। यह आयोजन हिंदी भाषा के प्रति समर्पण और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की एनटीपीसी विंध्याचल की प्रतिबद्धता का प्रमाण बना। Singrauli News