Singrauli News सिंगरौली। जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में संचालित एक ढाबे के कमरे में सो रहें में दो नाबालिक कर्मचारियों का दम घुटने से मौत हो गई। आज गुरुवार की सुबह ढाबे की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में दोनों का शव मिला हैं। दोनों नाबालिक बैगा परिवार से आते हैं। और वह इस ढाबे में काम करते थे। बरगवां थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
गौरतलब है कि दो बैगा बच्चों की मौत की खबर लगते ही एसपी मनीष खत्री, एसडीओपी केके पांडे सहित थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा पहुंच मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि बरगवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में गोंदवाली गांव के पास बने केजीएफ फैमिली रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी मिथुन बैगा उम्र 16 साल और बबुंदर बैगा उम्र 15 साल रेस्टोरेंट पर काम करते थे। दोनों रात में खाना खाकर होटल के पहले मंजिल पर बने सर्वेंट क्वार्टर में कोयले की सिगड़ी जलाकर सो गए।
आज सुबह 8 बजे जब होटल खोलने के लिए इन्हें बुलाया गया तो यह दोनों नहीं उठे। होटल के मालिक मानसिंह वैस ने जब उनके कमरे पर जाकर देखा तो यह दोनों औधे मुंह जमीन पर लेटे हुए थे। शंका होने पर होटल के मालिक ने मोबाइल से पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। इस सूचना के आधार पर घटनास्थल की जांच करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच के दौरान संभावना है कि दोनों की दम घुटने के चलते मौत हुई है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ढाबा संचालक ने हत्या की जताई थी आशंका Singrauli News
होटल के मालिक ने हत्या की आशंका जताई है उनका कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही बरगवां थाना क्षेत्र में कोयल कबाड़ की चोरी करने वाले कुछ लोगों से इन दोनों कर्मचारियों का झगड़ा हुआ था। उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसकी शिकायत बरगवां थाने में पहले ही दर्ज करवाई गई है। संभवत उन्हें लोगों ने उनकी हत्या की होगी।
थाना प्रभारी ने की अपील
बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि हर साल ठंड में इस तरह की घटनाएं देशभर से आती है। ठंड के मौसम में अंगीठी, सिगड़ी या हीटर जलाना कॉमन है। इससे गर्माहट जरूर रहती है लेकिन जरा सी लापरवाही जान को जोखिम में डाल सकती है। इससे दम घुट सकता है। ऐसे में सतर्कता के साथ जब तक जगे तभी तक ही अंगीठी, सिगड़ी या हीटर का उपयोग करें। सोने से पहले इसे कमरें से बाहर कर दे।
एसपी ने की अपील Singrauli News
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि दोनों मृतकों ने रात को सिगड़ी जला रखी थीं और सोते समय भी कमरे में ही रख लिए थे, सिगड़ी से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के चलते दोनों की दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। एसपी ने अपील करते हुए कहा कि पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई है। ठंड के मौसम में अंगीठी, सिगड़ी या हीटर जलाना कॉमन है। इससे गर्माहट जरूर रहती है लेकिन जरा सी लापरवाही जान को जोखिम में डाल सकती है। इससे दम घुट सकता है। ऐसे में सतर्कता के साथ जब तक जगे तभी तक ही अंगीठी, सिगड़ी या हीटर का उपयोग करें। सोने से पहले इसे कमरें से बाहर कर दे। नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पढ़ सकते हैं।