आलेख – नवीन मिश्रा
सिंगरौली 13 जून। सरई थाना से चन्द कदम दूर घोघरा के धनौजा मंदिर के पास बीते दिन शुक्रवार के देर शाम बस चालक ने पुरानी रंजिश को लेकर बाईक सवार तीन युवको को कुचल दिया। जिसमें एक प्रौढ़ व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दो युवक जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
इस घटना के बाद आक्रोसित ग्रामीणों ने बस चालक के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध करने के लिए थाने के सामने शव को रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जहां स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सरई खास निवासी छोटेलाल मिश्रा उम्र 50 वर्ष अपने दो अन्य साथी विष्णु पाण्डेय उम्र 25 वर्ष व छोटू पाठक उम्र 25 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल वाहन में सवार होकर सरई बाजार से 5 बजे धनौजा मंदिर तरफ निर्मल दुबे बस सर्विस क्रमांक एमपी 6 6 पी 0712 के पीछे जा रहे थे। तभी चालक ने ओव्हर टै्रक कर बाईक सवार को टक्कर मार दिया।
ओव्हर ट्रैक कौन कर रहा था, यह तो पुलिस के विवेचना के बाद ही पता चलेगा। लेकिन बस के चक्के में बाईक फंस गई और कुछ मीटर दूरी तक छोटे लाल मिश्रा घसीटते हुये बाईक के साथ चले गये। जहां छोटेलाल मिश्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल सवार विष्णु पाण्डेय व छोटू पाठक गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों के मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सरई में भर्ती कराया गया है। लेकिन इस घटना के बाद गुस्साए सैकड़ों लोगों ने छोटेलाल के शव को लेकर थाने के सामने सड़क पर रख चक्काजाम शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपी बस चालक के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तार किया जाये और मृतक के आश्रितो को आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराये जाने की मांग की जाये।
इधर घटना की खबर मिलते ही थाने के सामने भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। एसडीओपी देवसर के साथ-साथ तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा, टीआई जितेन्द्र सिंह भदौरिया मृतक के परिजनों के बीच पहुंच लगातार समझाईस देते रहे। इस दौरान देर शाम तक सरई मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रहा। घटना की पुष्टि पुलिस ने की है।
दो दिन पहले हुआ था विवाद
चर्चाओं के मुताबिक दो दिन पहले बस चालक ने अनियंत्रित गति से बस चलाने को लेकर सरई बाजार में मृतक के बीच धक्कामुक्की व मारपीट हुआ था। मामला सरई थाना पहुंचा था। जहां दोनों पक्षों को पुलिस ने बैठाकर मामले को शांत कराया था। वही आज दिन एक ऑटो को बीच बाजार में टक्कर मारते-मारते बची। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासूनी हुई।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बस चालक ने खुलेआम धमकी दिया था कि जहां भी छोटेलाल मिलेंगे, उन्हें बस से कुचलकर मार दूंगा। परिजनों का कहना है कि बैढ़न से झुरही मार्ग होते हुये सरई जाने वाली दुबे बस के चालक ने जान बुझकर बाईक सवार को कुचला है। बस चालक जानू निवासी बकहुल घटना के बाद बस छोड़ कर फरार हो गया।