Singrauli News सिंगरौली : नगर निगम क्षेत्र में करीब डेढ़ सौं करोड़ की लागत से बिछाई जा रही सीवर लाइन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। भविष्य में सीवर लाइन लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। सड़क तो धंसेगी ही, लीकेज भी हो सकता है। यह आशंका काम में लापरवाही की वजह से है।
दरअसल, निर्माण एजेंसी ज्यादा से ज्यादा पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने पर फोकस कर रही है। खोदाई के बाद नियमानुसार कॉम्पेक्शन यानी धंसाई नहीं की जा रही। नतीजा हाल की बारिश में वार्ड क्रमांक -30 पचखोरा और वार्ड क्रमांक – 31 ब्रम्हाकुमारी के पास सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सड़क धस चुकी हैं। Singrauli News
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गुणवत्ता को लेकर परिषद में कई बार हंगामा हो चुका है। सीवर लाइन बिना कॉम्पेक्शन के बिछाई जा रही है। जिससे हल्की बारिश में भी सड़के धंस जाए रही हैं। पार्षद निर्माण एजेंसी इन विराट द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता विहीन बता रहे हैं। तो वहीं निर्माण स्थल पर ना तो निगम के अधिकारी कर्मचारी और ना ही कंसल्टेंट एजेंसी के कर्मचारी मौजूद रहते। Singrauli News
पार्षदों को वार्डों के कॉलोनी सहित शहर के अन्य स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य में पाइपलाइन की लेवलिंग को लेकर शंका है। पार्षद अनिल कुमार वैश्य का आरोप है कि नाली खोदकर उसको हल्का सा व्यवस्थित करने के बाद सीधे पाइपलाइन बिछाई जा रही है, जबकि पाइप के नीचे ठोस आधार बनाया जाना चाहिए, जिससे पाइप बाद में धंसे नहीं। सूत्रों का दावा है कि कंसल्टेंसी एजेंसी और इन विराट कंपनी सीवर लाइन के काम को कमाई का जरिया बना लिए है। Singrauli News
इनका कहना है – Singrauli News
सीवर लाइन के कार्य में कई अनियमितताएं नजर आ रही हैं। इतना तो पता है कि लाइन बिछाने के पहले जमीन को मजबूत करना होता है, जिससे वह धंसे नहीं। इसके बावजूद यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा। निर्माण एजेंसी और कंसलटेंसी एजेंसी कमाई का जरिया बना लिए हैं।
अनिल कुमार वैश्य, पार्षद – वार्ड क्रं 38 कांग्रेस
इनका कहना है Singrauli News
बिना बताए नाली खोदी और सीधे पाइपलाइन बिछा दी। पार्षदों को जानकारी ही नहीं होती। मेरे कार्यकाल के पूर्व डीएवी रोड़ में डालीं गई पाइप लाइन गुणवत्ता विहीन बनीं थीं, ट्रेक्टर सड़क पर ही धस गया था, यदि कॉम्पेक्शन किया गया होता तो सड़क नहीं धसती।
सीमा जायसवाल, पार्षद – वार्ड -40 भाजपा