सिंगरौली 12 मार्च। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कार्य में लापरवाही बरतने पर हल्का बरहपान पटवारी राजपति रावत एवं हल्का पटवारी गिधेर चक्रधर तिवारी तहसील बरगवां सहित धानी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि द्वितीय चरण के तहत जिलें में लंबित फार्मर आईडी बनाए जाने का कार्य युद्धस्तर पर कैम्प आयोजित कर फार्मर आईडी बनाने का शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिए गए थे। साथ ही प्रति दिवस के लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था। लेकिन संबंधित हल्का पटवारियों की प्रगति काफी न्यूनतम पाई गई तथा नक्शा तरमीम, ई-केवाईसी की भी प्रगति संतोष जनक नही होने पर कलेक्टर के द्वारा मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 2 (2)के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
धानी विद्यालय के प्राधानाध्यापक को कलेक्टर ने किया निलंबित
सिंगरौली 12 मार्च। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानी प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकेश पाठक माध्यमिक शिक्षक सामजिक विज्ञान शासकीय केन्द्र शाउमावि कर्थुआ द्वारा मध्यान्ह भोजन के मॉनिटरनिंग में लापरवाही बरतने कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने निलंबित कर दिया है।
वही निलंबन अवधि में श्री पाठक का कार्य क्षेत्र मुख्यालय शाउमावि बरका विकास खण्ड देवसर रहेगा। श्री पाठक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।