Singrauli News सिंगरौली।कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के बुधेला गांव में एक युवक की उसी के रिस्ते के बड़े पिता व अन्य परिजनो को जमीनी विवाद को लेकर बीती रात करीब 11 बजे लाठी-डंड़े से पीट-पीट कर निर्मर्म तरीके से हत्या कीए जाने का मामला प्रकाश में सामने आया है। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को दबोचते हुए गिरफ्तार कर ली है। विवाद कि वजह परिवारिक जमीन है। मृतक के परिजनो ने पुलिस एवं राजस्व पर गंभीर आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बैढ़न क्षेत्र के खुटार चौकी अन्तर गत बुधेला गांव निवासी आलोक शर्मा उम्र 24 वर्ष एवं उसी के परिवार के ताऊ के बीच जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर परिवार में काफी अनबन चल रहा था। बीती रात आलोक शर्मा अपने कमरे था तभी रात 11 बजे बसंत शर्मा तथा परिवार के महिलाएं लाठी-डंडा लेकर पहुचे आपस में गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दिये। सूत्र बताते है कि आरोपियों ने अपने भतीजा आलोक की इतनी बेरहमी से पिटाई किया की वह दम तोड़ दिया। हालांकि रात में ही मृतक के मॉ को घटना की जानकारी हो गई थी। किन्तु डर के बस वह नही आई, बल्कि अपनी बिटिया को भेजी थी। आज सुबह घटना की सूचना पुलिस चौकी खुटार में दी गई। जहां आरोपी बसंत शर्मा सहित अन्य को घेराबन्दी कर दबोच ली है। आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा हत्या के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।
दो महीने पहले मृतक के पिता की हुई थी मौत Singrauli News
जानकारी के मुताबिक मृतक आलोक शर्मा के पिता अशोक शर्मा की मौत पिछले दो महीने पूर्व उचार के दौरान हुई थी। मृतक की मॉ ने बताया कि जमीनी विवाद में जेठ बसंत व अन्य के द्वारा कुछ महीने पहले मेरे पति अशोक व मेरे साथ मारपीट की गई थी। पति के अण्डकोश में चोट पहुंचाई गई थी। जहां उनकी भी मौत दो महीना पहले हो गई थी। हालांकि चौकी प्रभारी साहबलाल सिंह ने अशोक शर्मा के मौत के मामले में बताया कि उनकी मौत मारपीट से होने की जानकारी में नही है।
राजस्व एवं पुलिस पर गंभीर आरोप
मृतक आलोक शर्मा उर्फ सोनू की मॉ ने पुलिस एवं राजस्व अमले पर गंभीर आरोप लगाते हुये मीडियाकर्मियों को बताया कि जेठ बसंत कुमार शर्मा के बीच जमीनी विवाद काफी वर्षो से चला आ रहा है। कई बार तहसील के साथ-साथ कोतवाली, एसपी दफ्तर, खुटार चौकी पुलिस ने लिखित तौर पर न्याय दिलाने मांग की गई। इसके बावजूद पुलिस व राजस्व अमले ने हम लोगों के शिकायत पत्रो गंभीरता से नही लिया और ना कभी जांच करना उपयुक्त समझा। वही अखिलेश शर्मा ने कहा कि आलोक की मौत का जवाबदेही पुलिस एवं राजस्व पर भी बनता है। इनकी उदासीनता के चलते आलोक की मौत हुई है। यदि समय रहते मामले को निपटा लिया होता तो आज आलोक की हत्या ना होती। कहीं न कहीं राजस्व एवं पुलिस अमला इसके गुनाहगार हैं।
इनका कहना है Singrauli News
बुधेला गांव निवासी आलोक शर्मा उर्फ सोनू की रात में हत्या कर दी गई है। आलोक की बहन ने आज सुबह 9 बजे उक्त घटना की जानकारी खुटार चौकी पुलिस को दी। जहां मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया गया है।
पीएस परस्ते
सीएसपी, विंध्यनगर