Singrauli News सिंगरौली।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत चलाए जा रहे विशेष जागरूकता कार्यक्रम सृजन के अंतर्गत आज गुरुवार को कन्या महाविद्यालय बैढ़न में महिला सुरक्षा शाखा द्वारा वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसमे महाविद्यालय मे उपस्थित छात्राओं से महिला सम्बन्धी अपराध, बाल विवाह, अशिक्षा लिंग भेद ,घरेलू हिंसा , गुड टच बैड टच पोक्सो एक्ट एवम् उनके स्वास्थ्य एवं करियर संबंधी विषयों पर संवाद किया जाकर छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया गया एवं छात्राओं द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम मे सहयोग करने के मंशा जताने पर उन्हे वालिंटेयर के रूप मे चिन्हित कर पुलिस दीदी व्हाट्सएप ग्रुप मे जोड़ा गया साथ ही विशाल सेल्फ डिफेंस ग्रुप के संचालक गणेश सिंह विशाल ,खुशबू साकेत द्वारा अपने साथियों के साथ महाविद्यालय की छात्राओं को आपातकालीन स्थिति मे स्वयं की रक्षा हेतु सेल्फ डिफेंस की ट्रैंनिंग दी गयी । Singrauli News
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा शाखा से उप निरीक्षक प्रीति साकेत ,महिला प्रधान आरक्षक अंशु शुक्ला , महिला आरक्षक पूर्वा पचौरी ,आरक्षक धनंजय यादव आरक्षक विकर्ण प्रताप सिंह एवं वन स्टॉप सेंटर से अंशिका खरे व उनका स्टाफ तथा विशाल सेल्फ डिफेंस ग्रुप के संचालक गणेश सिंह विशाल, खुशबू साकेत व् उनके सहयोगी उपस्थित रहे। Singrauli News