Singrauli News : सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र के सरई बाजार के निवासी दशरथ गुप्ता पिता सरजू गुप्ता उम्र 65 वर्ष अपनी पत्नी कैलाशबती गुप्ता उम्र 60 वर्ष व बेटे संतोष गुप्ता पिता दशरथ गुप्ता व साला के बेटे यनि कि अपने भतीते संदीप गुप्ता छोटे पिता गोपाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष से साथ नागपुर से दवा कराकर वापस घर सरई ग्राम लौट रहे थे तभी सरई थाना क्षेत्र निवास चौकी क्षेत्र के जैसे ही यह कटरा जंगल के पास पहुंचे जिस वाहन मे सवार से वह वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से सुबह 5 बजे के करीबन टकरा गया।
वाहन एसयूवी क्रमांक एमपी 66 सीए 0893 मे सवार थे, वाहन सामने से पेड़ में टकराया हैं। इस घटना में चारों लोगों को चोट आई है। जिसके बाद चारों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास ले जाया गया जहां दशरथ गुप्ता को डॉक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया। एवं बाकी अन्य घायलों को बैढन के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद मृतक दशरथ गुप्ता की पत्नी की रास्ते में बरगवां पंहुचते ही दम तोड़ दिया। Singrauli News :
एवं मृतक का बड़ा लड़का संतोष गुप्ता का एवं मृतक के भतीजे संदीप गुप्ता छोटे का इलाज बैढन मे ही चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। बता दें कि दशरथ गुप्ता हार्ट के पेशेंट थे तो वही उनकी पत्नी कैलाश बत्ती गुप्ता शुगर की पेशेंट थी जिनका इलाज कराने 27 जनवरी को सरई ग्राम से पर्सनल वाहन से नागपुर के लिए गए थे जो वापस आ रहे थे तभी यह हादसा 5 बजे के करीब हुआ। Singrauli News :
घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने और अंतिम दर्शन के लिए सीधी सांसद डाँ.राजेश मिश्रा एवं देवसर विधायक डाँ.राजेंद्र मेश्राम पहुंचे, जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।