Singrauli News : सिंगरौली।नगर परिषद कार्यालय सरई में 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय और कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में नगर परिषद स्तरीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सरई अध्यक्ष अनुराधा सिंह रही, अध्यक्षता नगर परिषद उपाध्यक्ष विजय गुप्ता बल्ली ने किया। वही इस मौके पर नगर परिषद सरई सीएमओ सुरेंद्र सिंह उईके के द्वारा मिष्ठान वितरण कराया गया। इसके साथ ही परेड और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। Singrauli News :
परेड प्रतियोगिता में कन्या हायर सेकंडरी स्कूल सरई ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया, जबकि द्वितीय स्थान पर विंध्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई और तृतीय स्थान पर ग्लोबल साइन पब्लिक स्कूल सरई रहे। नगर परिषद अध्यक्ष ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की प्रशंसा की। यह कार्यक्रम नगर परिषद की कुशल प्रबंधन क्षमता का उदाहरण बन गया।
इस मौके पर कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। समापन पर सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस मौके नगर परिषद अध्यक्ष अनुराधा सिंह मरकाम, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता (बल्ली), तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा,नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेंद्र सिंह उईके, पार्षद राधा सिंह, रमापति जायसवाल, , प्रेम सिंह भाटी आदि पाषर्दगढ़ उपस्थित रहे। Singrauli News :