सिंगरौली 30 मई। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम दुधमनिया निवासी एक युवक शादी का झांसा देकर करीब तीन-चार से लगातार दुराचार करता रहा। युवक ने अंतत: शादी करने से इंकार कर दिया। जहां पीड़िता बरगवां थाना पहुंच आरोपी के खिलाफ दुराचार का मामला पंजीबद्ध कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध दुराचार का मामला दर्ज करते हुये उसे अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ कर रही है।
बरगवां पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दुधमनिया निवासी आरोपी विजय प्रताप सिंह गोड़ पिछले तीन-चार वर्षो से एक युवती को शादी का झांसा देकर कई बार अवैध संबंध बनाया और इस बीच आरोपी युवती से मोबाईल पर लगातार बातचीत भी करता रहा।
पीड़िता के अनुसार 16 फरवरी 2022 के दिन सूने घर में पहुंच दुराचार किया था। उसके बाद विजय प्रताप सिंह शादी करने को कहकर मेरे साथ कई बार गलत काम किया है। विजय प्रताप सिंह अंतिम बार इसी महीने की 15 मई 25 को बन्दी के जंगल में मेरे साथ गलत काम किया है। अब विजय प्रताप सिंह मेरे साथ शादी करने से मना कर रहा है। जहां कल बीते दिन गुरूवार को युवती अपने मॉ के साथ बरगवां थाना पहुंच आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट की।
पुलिस ने आरोपी विजय प्रताप सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को हिरासत में लेकर पूछतांछ करते हुये विवेचना शुरू कर दी है। फिलहाल बताया जा रहा है कि आरोपी रसूकदार है और उसकी पहुंच प्रदेश सत्ताधारी नेताओं के यहां तक है। हालांकि बरगवां पुलिस ने रिपोर्ट आते ही अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इनका कहना
एक युवती ने विजय प्रताप सिंह के खिलाफ दुष्कृत करने का मामला दर्ज कराई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
राकेश साहू, निरीक्षक, थाना बरगवां