Road Accident सिंगरौली : जिले में रविवार सुबह करीब 10.30 बजे तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है। यहां एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे बने बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गई। हादसे में बस ने घर के सामने बैठी महिला को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तीन घटे बीतने के बाद भी गुस्साए परिजन अपनी कई मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सरई थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसा हुआ है। बाउंड्री वॉल के अंदर बैठी सावित्री जायसवाल उम्र (38) को बस ने कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना में बस के अंदर सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई। दर्दनाक हादसे की जानकारी लगे के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। बस को जब्त में लिया है। बस के अंदर बैठे 19-20 यात्री बच गए हैं। घटना सरई थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। Road Accident
बस ने घर के बाहर बैठी महिला को कुचला
दरअसल, रविवार को एक यात्री बस यात्रियों को बैठाकर बैढन से सरई की तरफ जा रही थी। अचानक सरई रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह सड़क किनारे बने घर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर घर के अंदर घुस गई। हालांकि, कई यात्री घर जबकि कुछ अपने गंतव्य के लिए चले गए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। बस चालक मौके से फरार है। घटना के बाद से मृतका सावित्री जायसवाल के परिजन आक्रोशित हैं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। Road Accident
सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार, प्रिया बस सर्विस की बस जिला मुख्यालय बैढ़न से सरई आ रही थी। रेलवे क्रॉसिंग से पहले बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। जहां घर की बाउंड्री के अंदर बैठी सुमित्रा की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर लापरवाह बस चालक के खिलाफ विधि संगत कार्यवाही की जाएगी। Road Accident