Singrauli News सिंगरौली : कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 20 बाइक बरामद किया है। जिसमें दो नाबालिक है। एसपी ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पुलिस महिला संबंधी अपराधों की जांच कर रही थी।
एसपी मनीष खत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महिला संबंधी अपराध में जिन बाइकों का इस्तेमाल किया गया था वह चोरी की थी। महिला अपराध में पुलिस को पूछताछ में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी मिली। गिरोह के सदस्य अपने शौक को पूरा करने के लिए भीड़भाड़ इलाकों से बाईक चोरी करते थे। एसपी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर को टीम गठित कर गिरोह के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गई मोटर सायकलों की बरामदगी के निर्देश दिये गये। गठित दो टीमों ने आरोपियों व अपचारी बालकों से गहन पूछताछ की गई। Singrauli News
जहां चोरों ने अपने अन्य साथी सोनू कुमार साकेत निवासी करैला थाना मोरवा और शनि कुमार साकेत निवासी जरहां थाना माडा के साथ शहर बैढ़न के अलग अलग स्थानों से मोटर साइकल चोरी करने की बात कबूल की। वहीं पुलिस ने चोरों के कब्जे से 20 मोटर साइकिल भी बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई जो सात मोटर साइकिलों को बेच देने जबकि 13 मोटर साइकिलों को छुपा कर रखने की बात बताई। Singrauli News
बेच देते थे चोरी की बाइक
चोरो ने बताया कि चोरी की मोटर साइकलों को कुछ स्वयं उपयोग करते थे तथा कुछ मोटर साइकलों को बिक्री कर दिए थे। वहीं कुछ मोटर साइकिलों को सोनू व शनि कुमार साकेत ने छिपाकर रखे हुए थे। सोनू कुमार साकेत व शनि कुमार साकेत ने बताया कि सात मोटर साइकिलों को राहुल साकेत, संजू साकेत, अंजनी साकेत व देवलाल साकेत को सस्ते दरों पर बेच दिये है जबकि बाकी मोटर साइकिलों को छिपाकर रखना बताये। Singrauli News
शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे बाइक
आरोपियों एवं अपचारी बालक अपने शौक पूरा करने के लिए नई बाइकों की चोरी करते थे। गिरोह बैढ़न शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे ट्रामा सेंटर, सब्जी मण्डी, मल्हार पार्क, न्यायालय परिसर के पास बैढ़न में खड़ी बिना लाक की हुई गोटर सायकलों को स्विच से टायरेक्ट स्टार्ट कर चोरी करते थे । चोरी करने के बाद मोटर सायकलों को सूनसान स्थानों में छिपाकर मोटर सायकलों के नंबर प्लेट निकालकर चेचिस नंबर घिस देते व ग्राहक ढूंढ़कर सस्ते दामों में बेचते थे। Singrauli News
इनकी रही भूमिका
निरी अशोक सिंह परिहार, उनि उदयचंद करिहार, उनि संदीप नामदेव, विनोद सिंह, अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह, उमेश द्विवेदी, अशोक सिंह, गुलराज सिंह, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, संजीत सिंह, कुलदीप शर्मा, अजीत सिंह, राजबहोर प्रजापति, उमाकांत शुक्ला, आरक्षक अभिमन्यु उपाध्याय सहित अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका रही।