सिंगरौली । कहते है कि जिसका कोई नही होता उसका खुदा होता है, लेकिन वो किस रूप में और कहां है ये कोई नही जानता। मगर ये भी हकीकत है कि वो किसी न किसी को गरीब बेसहारा और दीन दुखियों का सहारा बनाकर उनकी तकलीफों को दूर करने जरूर भेजता है। चाहे कोई समाजसेवी संस्था हो या कोई दानी हो किसी न किसी के जरिए बेसहारों के चेहरे में मुस्कान बिखर ही जाती है।
कुछ ऐसा ही नगर निगम क्षेत्र के तुलसी बार्ड – 38 में भी देखने को मिल रहा है। जहां कांग्रेस पार्षद अनिल कुमार वैश्य ने नि:स्वार्थ सेवा की मिसाल पेश कर रही है। वह बार्ड -38 में रह रहे गरीब, विधवा सहित वृद्धजनों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी बांटी हैं।
बता दें कि पार्षद अनिल कुमार वैश्य ने बार्ड के करीब और कमजोर लोगों की चिंता करते हुए एनटीपीसी के सीएसआर मद से मच्छर दानी दिलवाया हैं। ताकि गर्मी के समय बढ़ रहें मच्छरों के प्रकोप से गरीब लोगों को मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाया जा सके।
इतना ही नहीं उन्हें साफ -सुथरे ढंग से रहने और अपने आसपास सफाई रखने सहित गड्ढों में पानी नहीं जमा होने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं, ताकि गंदगी के कारण उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर न पड़े।
पार्षद ने कहा कि शहर में कई ऐसे गरीब और बेसहारा लोग घूम रहे हैं, जिनको लोग देखते तो हैं लेकिन देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। ऐसे में किसी न किसी को इंसानियत के तौर पर फर्ज निभाना जरूरी है। इसी सोच के साथ वह गरीबों की सेवा में जुटे है। अभी तो सेवा की शुरूआत बार्ड से हुई है। आगे शहर में शासन-प्रशासन के सहयोग से गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करने की योजना है।
इस दौरान पार्षद अनिल कुमार वैश्य, एडीजे ए.के सेन जी, एडवोकेट अवनीश कुमार दुबे, पार्षद राम गोपाल पाल, पार्षद मो खुर्शीद आलम, अरविंद कुमार वैश्य, मुंशी वैश्य, बबई पनिका, बसंत लाल वैस, लाल जी शाह, रामसहोदर पटेल, शंकर रजक, दुःखी वैश्य आदि लोग मौजूद रहें।