सिंगरौली। किसी ने सच्च ही कहा है कि अब भलाई का जमाना नहीं रह गया जिसकी मदद करो वही गड्ढा खोदने लगता है। एक ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले में सामने आया है जहां एक ठेकेदार ने आंखों के इलाज के लिए पार्षद की मदद की लेकिन जब पैसे मांगे तो वही ठेकेदारी पार्षद को ब्लैकमेल करने लगा।
बता दें कि नगर पालिका निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता पर रोहित कंट्रक्शन के ठेकेदार ने गंभीर आरोप लगाया है। नगर निगम आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में ठेकेदार ने कहा है कि पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन दास गुप्ता ने अपनी आंख का इलाज कराने के नाम पर उधार के रूप में 80 हजार रुपए 8 माह पूर्व लिए थे। ठेकेदार ने कहा कि जब अर्जुन गुप्ता से पैसा वापस मांगने लगा दो उनके द्वारा धमकी दी गई कि हमारे वार्ड में जो काम किए हो उसका कमिशन बनता है। अभी और 1 लाख रुपए दो। बिना कमीशन दिए तुम नहीं बच सकते हो।
रोहित कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार कुंतेलाल शाह ने आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि पार्षद प्रतिनिधि बार-बार धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे निर्माण कार्य की जांच कराएंगे। और तुम्हें नगर निगम से ब्लैकलिस्टेड करवा देंगे।
पहले भी विवादों से नाता
पार्षद पति भाजपा नेता अर्जुन गुप्ता पर अक्सर दबंगई करने के आरोप लगते रहे हैं। कभी पुलिस कर्मी को वर्दी उतारने की धमकी तो कभी जमीन पर बेजा कब्जा करने के लिए गाली गलौज और धमकी देने के आरोप लग चुके हैं। आरोप लगते रहें हैं कि सत्ता के दबाव में अभी तक पुलिस में इनके ऊपर मामला दर्ज नहीं किया हैं। लेकिन अब देखने लायक होगा कि इस मामले में नेताजी के खिलाफ कार्यवाही होती है या पूर्व की तरह इस मामले को भी दबा दिया जाएगा।